profilePicture

पंचायत समिति सदस्यों ने जाने अपने अधिकार और कर्तव्य

पंसस का प्रमंडलीय प्रशिक्षण शिविर शुरूप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीEarthquake: क्यों कांप रही हमारी धरती, ऐसा क्या राज दफन है कई किलोमीटर नीचेपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी राजशाही की वापसी? […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2017 5:11 AM

पंसस का प्रमंडलीय प्रशिक्षण शिविर शुरू

चाईबासा : सदर प्रखंड के पाताहातु डैम स्थित प्रमंडलीय आवासीय प्रशिक्षण संस्थान में गुरुवार को त्रिस्तरीय पंचायत समिति सदस्यों का प्रमंडल स्तरीय तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू हुआ. मुख्य अतिथि सांसद लक्ष्मण गिलुवा ने शिविर का फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर विधिवत उद्घाटन किया. प्रथम सत्र में पश्चिमी सिंहभूम जिला के सात प्रखंडों, बंदगांव, गोइलकेरा, मनोहरपुर, आनंदपुर, नोवामुंडी, जगन्नाथपुर, कुमारडुंगी के 101 पंचायत समिति सदस्यों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
शिविर में मास्टर ट्रेनर ऋषिराज हांसदा एवं सेबेस्टियन सोरेन ने पंचायती राज व्यवस्था की पृष्ठभूमि तथा त्रिस्तरीय पंचायतों के अंत: संबंधों, सहायक निदेशक सह व्याख्यता शीलभद्र कुमार व आनंद कुमार शर्मा ने पंचायत समिति के गठन, कार्य एवं बैठक की प्रक्रिया, पंचायत समिति के गठन, स्थायी समिति की संरचना, कार्य तथा मास्टर ट्रेनर दीपिका बेरा एवं रूबी परवीन ने पंचायत समिति के संसाधन, निधि, संपत्ति, बजट एवं स्थापना के बारे में जानकारी दी.
सांसद श्री गिलुवा ने कहा कि गांव की सरकार के प्रतिनिधियों को केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने व प्रखंड के गांवों के समग्र विकास की जानकारी दी जायेगी. विधायक दीपक बिरुआ ने कहा कि पंसस को अपनी संवैधानिक व्यवस्था की जानकारी होने के साथ ही पंचायती राज के क्षेत्राधिकार को भी समझना जरूरी है.
जिला परिषद अध्यक्ष लालमुनि पूर्ति ने कहा कि शिविर में योजनाओं की मॉनीटरिंग तथा उनकी लागत की जानकारी भी दी जायेगी. इस मौके पर जिला भाजपाध्यक्ष दिनेश चंद्र नंदी, अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य मो बारिक भी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version