नो इंट्री में ट्रेलर से बिजली खंभा क्षतिग्रस्त, आक्रोश

सदर बाजार मेन रोड से महुलसाई मार्ग पर हुई घटनाप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीEarthquake: क्यों कांप रही हमारी धरती, ऐसा क्या राज दफन है कई किलोमीटर नीचेपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2017 5:12 AM

सदर बाजार मेन रोड से महुलसाई मार्ग पर हुई घटना

ट्रेलर लेकर भाग रहे चालक को लोगों ने पकड़ा
पुलिस चालक को पकड़ कर ले गयी, मामला दर्ज
चाईबासा : सदर बाजार मेन रोड से महुलसाई जाने वाले मार्ग पर नो एंट्री के बावजूद कुछ माह से रात्रि में भारी मालवाहक वाहनों का चोरी छिपे आवागमन हो रहा है. बुधवार की रात उक्त मार्ग पर जेसीबी लदे एक ट्रेलर (सीजे-04एब/-7950) ने दीपू चाय दुकान के पास बिजली खंभा समेत तारों को क्षति पहुंचायी. टूटे तार की चपेट में आने से एक व्यक्ति बाल-बाल बच गया. मोहल्ले वासियों की तत्परता के कारण बड़ी की दुर्घटना टल गयी. सूचना सदर थाना पुलिस व विद्युत विभाग के पदाधिकारियों को दी गयी.
इसके बाद बिजली काटी गयी. दूसरी ओर लोगों के रोकने के बावजूद चालक ट्रेलर लेकर भागने लगा. लोगों ने सिद्धेश्वर मंदिर के पास ट्रेलर को पकड़ लिया. नो एंट्री में भारी वाहनों के प्रवेश के विरोध में लोग सड़क पर एकत्रित होकर विरोध करने लगे. पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर शांत किया. इसके पश्चात सदर बाजार के निवासियों ने विद्युत विभाग के कर्मियों के सहयोग से टूटे तारों को मार्ग से हटाया. विद्युत विभाग के कर्मचारियों की कड़ी मशक्कत के बाद रात डेढ़ बजे बिजली बहाल हो पायी. हालांकि कई घरों के लाइन गुल रहे.
मानवाधिकार कार्यकर्ता ने डीसी व एसपी को सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई की मांग
इस मामले को लेकर गुरुवार को मानवाधिकार कार्यकर्ता राजा राम गुप्ता ने उपायुक्त अरवा राजकमल और पुलिस अधीक्षक अनीश गुप्ता को ज्ञापन सौंपा. इसमें भारी मालवाहक वाहनों की नो एंट्री मार्ग में पूर्ण रूप से प्रवेश नहीं कराने की मांग की. मांग पत्र में मिस्ठु नंदी, दिपु गुप्ता, मुंद्रिका प्रसाद, पद्म गुप्ता, संतोष कुमार समेत दर्जन भर लोगों के हस्ताक्षर है.

Next Article

Exit mobile version