profilePicture

हिंदी सबसे सरल व वैज्ञानिक भाषा : छात्रा

टाटा डीएवी स्कूल में हिंदी पखवाड़ा का समापनप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीEarthquake: क्यों कांप रही हमारी धरती, ऐसा क्या राज दफन है कई किलोमीटर नीचेपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी राजशाही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2017 5:12 AM

टाटा डीएवी स्कूल में हिंदी पखवाड़ा का समापन

नोवामुंडी : टाटा डीएवी पब्लिक स्कूल नोवामुंडी में गुरुवार को हिंदी पखवाड़ा का समापन प्राचार्य तरुण कुमार मिश्र की घोषणा के साथ हुआ. उन्होंने हिंदी की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हिंदी राष्ट्रभाषा का स्थान तभी ले सकती हैं. जब तक कि हम उसे दैनिक जीवन में प्रयोग में न लायें. हिन्दी शिक्षक एके मिश्र ने कहा कि हिंदी हिन्दुस्तान की भाषा है. छात्रा सोनम कुमारी ने कहा कि हिंदी सबसे सरल एवं वैज्ञानिक भाषा है, जिसे सीखना बहुत आसान है. इस अवसर पर हिमांगिनी लकड़ा व सिक्ता चौधरी ने हिंदी कविता पाठ किया. प्रश्नोत्तरी का सफल संचालन हर्ष अग्रवाल द्वारा किया गया. मंच का संचालन अमन थापा ने किया. मौके पर उपस्थित सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं व विद्यार्थियों ने हिंदी के प्रचार-प्रसार का संकल्प लिया.

Next Article

Exit mobile version