सोनुवा. घटना के बाद आरोपी फरार
Advertisement
मायके आयी महिला की लाठी से पीटकर हत्या
सोनुवा. घटना के बाद आरोपी फरार बहन को मजदूरी के लिए ले जाने पर था नाराज सोनुवा : सोनुवा थाना क्षेत्र के उड़नियां गांव बायगुटू टोला में बुधवार की शाम आपसी कहासुनी में ग्रामीण दुबराज मार्डी (46) ने अपने मायके आयी अधेड़ महिला बिरांग जामुदा (45) की लाठी-डंडे से पीट कर हत्या कर दी. घटना […]
बहन को मजदूरी के लिए ले जाने पर था नाराज
सोनुवा : सोनुवा थाना क्षेत्र के उड़नियां गांव बायगुटू टोला में बुधवार की शाम आपसी कहासुनी में ग्रामीण दुबराज मार्डी (46) ने अपने मायके आयी अधेड़ महिला बिरांग जामुदा (45) की लाठी-डंडे से पीट कर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया. घटना की सूचना मिलने पर सोनुवा पुलिस गुरुवार की सुबह बायगुटु टोला पहुंची और शव को बरामद किया तथा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने दुबराज के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है उसकी तलाश में जुटी हुई है. जानकारी के मुताबिक, बिरांग जामुदा करीब एक माह पहले गांव के ही दुबराज मार्डी की बड़ी बहन जलशीरी मार्डी को काम कराने के लिए अपने ससुराल चक्रधरपुर के लाउजोड़ा गांव ले गयी थी. मंगलवार को वह जलशीरी को साथ लेकर उड़नियां बायगुटू टोला पहुंची.
बहन के घर पहुंचने पर दुबराज को जानकारी मिली कि बिरांग जामुदा भी अपने मायके आयी है. इसके बाद दुबराज मंगलवार को बिरांग के घर पहुंच कर झगड़ा करने लगा. लेकिन ग्रामीणों के बीच-बचाव से मामला शांत हो गया. बुधवार की शाम करीब चार बजे दुबारा बिरांग जामुदा के घर पहुंचकर झगड़ा करने लगा. आपसी कहासुनी में झगड़ा बढ़ गया. इसके बाद गुस्साये दुबराज ने लाठी-डंडे से बिरांग जामुदा को पीटना शुरू कर दिया. बिरांग के माथे पर गंभीर चोट लगी और अधिक खून बह जाने के कारण उसकी मौत हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement