अपनी मांगों पर अड़े शिक्षकों ने धरनास्थल पर खायी खिचड़ी
चाईबासा आइटीआइ के शिक्षक तीसरे दिन भी रहे हड़ताल पर... चाईबासा : झारखंड राज्य औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कर्मचारी संघ के बैनर तले चाईबासा आइटीआइ के शिक्षकों की बेमियादी हड़ताल तीसरे दिन शनिवार को भी जारी रही. शिक्षकों ने शनिवार को धरना स्थल पर खिचड़ी खाकर दिन गुजारा. शिक्षकों ने खुद खिचड़ी बनायी और खायी. अपनी […]
चाईबासा आइटीआइ के शिक्षक तीसरे दिन भी रहे हड़ताल पर
चाईबासा : झारखंड राज्य औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कर्मचारी संघ के बैनर तले चाईबासा आइटीआइ के शिक्षकों की बेमियादी हड़ताल तीसरे दिन शनिवार को भी जारी रही. शिक्षकों ने शनिवार को धरना स्थल पर खिचड़ी खाकर दिन गुजारा. शिक्षकों ने खुद खिचड़ी बनायी और खायी. अपनी मांगों पर अड़े शिक्षकों ने सरकार पर उनकी उपेक्षा करने का अरोप लगाया. संघ के शाखा सचिव ने कहा कि कोल्हान की सबसे बड़ी आइटीआइ प्रशिक्षण संस्थान में पढ़ाई बंद है, लेकिन सरकार मौन है.
जब तक हमारी मांगे नहीं मानी जायेगी, तब तक हड़ताल जारी रहेगी. शिक्षकों ने मुख्य रूप से अनुदेशक संवर्ग का प्रथम ग्रेड पे 4600 रुपये करने की मांग की है. वहीं लिपिकीय संवर्ग का प्रथम एमएसीपी 4200 रुपये, चतुर्थवर्गीय कर्मियों की लिपिक पद पर प्रोन्नति, मोटरचालक अनुदेशकों को अन्य अनुदशकों के समान वेतन आदि मांगे शामिल है. धरना स्थल पर अजय कुमार, राजेश गुप्ता, असीम मिंज आदि उपस्थित थे.
