टैंकर ने बाइक सवार को कुचला

जैंतगढ़ : चंपुआ थानांतर्गत चंपुआ-जोड़ा मुख्य सड़क पर पेट्रोल पंप के पास शनिवार की सुबह 11 बजे अनियंत्रित टैंकर ने बाइक सवार को कुचल दिया. बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जानकारी के अनुसार धूबाकोचड़ा गांव का बाबुला नायक (35) चंपुआ से अपने घर लौट रहा था. विपरित दिशा से आ रहे टैंकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 8, 2017 2:51 AM

जैंतगढ़ : चंपुआ थानांतर्गत चंपुआ-जोड़ा मुख्य सड़क पर पेट्रोल पंप के पास शनिवार की सुबह 11 बजे अनियंत्रित टैंकर ने बाइक सवार को कुचल दिया. बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जानकारी के अनुसार धूबाकोचड़ा गांव का बाबुला नायक (35) चंपुआ से अपने घर लौट रहा था. विपरित दिशा से आ रहे टैंकर की चपेट में आ गया. उसका सिर फट गया व पैर टूट गया. सूचना पाकर चंपुआ पुलिस घटनास्थल पहुंची. घायल को तुरंत चंपुआ अनुमंडल अस्पताल भेजा. यहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देख क्योंझर रेफर कर दिया. टैंकर और बाइक जब्त कर चंपुआ पुलिस थाना ले गयी.

Next Article

Exit mobile version