11 हजार वोल्ट के टूटे तार की चपेट में आया बालक, मौत
चाईबासा : गाय-बकरी चराने के दौरान करंट से रमेश गोप (12) की मौत हो गयी. घटना झींकपानी थाना अंतर्गत चिलकाबासा (टुटुगुटू) गांव के पास रविवार दिन को घटी. रमेश सूरजाबासा निवासी पुस्तम गोप का बेटा था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर दोपहर में पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जानकारी अनुसार रमेश […]
चाईबासा : गाय-बकरी चराने के दौरान करंट से रमेश गोप (12) की मौत हो गयी. घटना झींकपानी थाना अंतर्गत चिलकाबासा (टुटुगुटू) गांव के पास रविवार दिन को घटी.
रमेश सूरजाबासा निवासी पुस्तम गोप का बेटा था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर दोपहर में पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जानकारी अनुसार रमेश गोप गांव के अन्य तीन-बच्चों के साथ रविवार को गाय-बकरी चराने के लिए गया था. उसी दौरान चिलकाबासा गांव के पास 11 हजार का तार टूट कर मैदान में गिरा था, जिसकी चपेट में आकर रमेश गोप की दोनों पैर जल कर अलग हो गये थे.
रमेश को करंट लगने के बाद अन्य बच्चे वहां से भाग कर गांव पहुंचे और घटना की जानकारी दी. इसके बाद बच्चे के माता-पिता समेत दर्जनों ग्रामीण घटना स्थल पहुंचे, तब तक रमेश की मौत हो चुकी थी. इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी. पुलिस ने दोपहर में शव बरामद किया.