800 युवक हुए लिखित परीक्षा के लिये चयनित
चाईबासा : केंद्रीय सशस्त्र बलों के आरक्षक जेनरल डय़ूटी पुरुष पद के लिये चाईबासा में चल रही बहाली प्रक्रिया में शामिल हुए 800 युवाओं को लिखित परीक्षा के लिये चयनित कर लिया गया है. अनुमान किया जा रहा है अब तक रजिस्ट्रेशन कराये 3042 युवकों में से 1500 युवक लिखित परीक्षा के लिये चयनित कर […]
चाईबासा : केंद्रीय सशस्त्र बलों के आरक्षक जेनरल डय़ूटी पुरुष पद के लिये चाईबासा में चल रही बहाली प्रक्रिया में शामिल हुए 800 युवाओं को लिखित परीक्षा के लिये चयनित कर लिया गया है.
अनुमान किया जा रहा है अब तक रजिस्ट्रेशन कराये 3042 युवकों में से 1500 युवक लिखित परीक्षा के लिये चयनित कर लिये जायेंगे. आज रजिस्ट्रेशन के अंतिम दिन 772 युवाओं का रजिस्ट्रेशन कराया गया. रजिस्ट्रेशन कराने वाले सभी युवाओं को दौड़ प्रतियोगिता, लम्बाई, छाती की चौड़ाई तथा वजन का टेस्ट पास करना है.
जिसमें सफल होने वाले युवाओं को ऑन द स्पोर्ट लिखित परीक्षा के लिये एडमिट कार्ड उपलब्ध कराया जा रहा है. जिला स्कूल चाईबासा में दो जून को लिखित परीक्षा होगी. जिसमें सफल होने वाले विद्यार्थियों का 7 से 12 जून तक मेडिकल टेस्ट लिया जायेगा. बाद में मेरिट आधार पर खाली पदों की चयन प्रक्रिया पूरी की जायेगी.