सड़क दुर्घटना में बालाजी इंटरप्राइजेज कर्मी घायल
चक्रधरपुर : लाजी इंटरप्राइजेज के कर्मचारी दामाेदर प्रधान सड़क दुर्घटना में घायल हो गये. जानकारी के मुताबिक, केरा के जारकी गांव निवासी दामोदर प्रधान अपने कार्य से भारतीय स्टेट बैंक आये थे. एसबीआइ से अपना कार्य पूरा करने के बाद बाइक से वापस जा रहे थे. इसी क्रम में बैंक के समीप एनएच-75 में तेज […]
चक्रधरपुर : लाजी इंटरप्राइजेज के कर्मचारी दामाेदर प्रधान सड़क दुर्घटना में घायल हो गये. जानकारी के मुताबिक, केरा के जारकी गांव निवासी दामोदर प्रधान अपने कार्य से भारतीय स्टेट बैंक आये थे. एसबीआइ से अपना कार्य पूरा करने के बाद बाइक से वापस जा रहे थे. इसी क्रम में बैंक के समीप एनएच-75 में तेज गति से आ रहे एक अन्य बाइक चालक टक्कर मार कर फरार हो गया.
धक्का लगने से दामोदर प्रधान बाइक समेत जमीन पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गये. उनके चेहरा व शरीर के अन्य हिस्साें में गंभीर चोट आयी है. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने उन्हें अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे छोड़ दिया गया.