दीपावली में भीड़भाड़ वाले इलाकों में सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था हो
चाईबासा : एसपी अनीश गुप्ता ने मंगलवार को अपने कार्यालय में क्राइम मीटिंग की. दीपावली को लेकर शांति व कानून व्यवस्था बनाये रखने का निर्देश दिया. भीड़-भाड़ वाले इलाकों में सीसीटीवी कैमरे से नजर रखने को कहा. चौक-चौराहों पर पुलिस के जवान चौकस रहें. ट्रैफिक व्यवस्था बनाये रखने पर बल दिया. मौके पर डीएसपी मुख्यालय […]
चाईबासा : एसपी अनीश गुप्ता ने मंगलवार को अपने कार्यालय में क्राइम मीटिंग की. दीपावली को लेकर शांति व कानून व्यवस्था बनाये रखने का निर्देश दिया. भीड़-भाड़ वाले इलाकों में सीसीटीवी कैमरे से नजर रखने को कहा. चौक-चौराहों पर पुलिस के जवान चौकस रहें. ट्रैफिक व्यवस्था बनाये रखने पर बल दिया. मौके पर डीएसपी मुख्यालय प्रकाश सोय,
एसडीपीओ जगन्नाथपुर, एसडीपीओ चक्रधरपुर समेत सभी थानों के थानेदार उपस्थित थे. वस्तुस्थिति से उच्चाधिकारियों को अवगत करायें : थानेदारों को विशेष सतर्कता बरतने के साथ वस्तुस्थिति से उच्चाधिकारियों को अवगत कराने को कहा. थानेदार रात में नियमित गश्त करें. समय-समय पर वाहनों की जांच करें. थानावार अपराधों की समीक्षा की. जिन थानों में लूट, चोरी व अन्य अपराधों का ग्राफ अधिक मिला, उन थाना प्रभारियों को फटकार लगी. फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए अभियान चलाने का निर्देश दिया.