केजेएस अहलुवालिया प्लांट अनिश्चितकाल तक हुआ बंद

बड़बिल : दुर्घटना के बाद बरपदा स्थित केजेएस अहलुवालिया स्टील एंड पावर डिवीजन प्लांट को अनिश्चितकाल तक के लिए बंद कर दिया गया है. फैक्ट्री एंड बॉयलर विभाग के निदेशक कमलेन्दु महापात्रा ने शनिवार को ऐसा निर्देश दिया. शुक्रवार को हुई दुर्घटना के बाद कमलेन्दु प्लांट के निरीक्षण के लिए शनिवार दोपहर दो बजे प्लांट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2017 1:29 PM
बड़बिल : दुर्घटना के बाद बरपदा स्थित केजेएस अहलुवालिया स्टील एंड पावर डिवीजन प्लांट को अनिश्चितकाल तक के लिए बंद कर दिया गया है. फैक्ट्री एंड बॉयलर विभाग के निदेशक कमलेन्दु महापात्रा ने शनिवार को ऐसा निर्देश दिया.
शुक्रवार को हुई दुर्घटना के बाद कमलेन्दु प्लांट के निरीक्षण के लिए शनिवार दोपहर दो बजे प्लांट में पहुंचे. उन्होंने प्लांट की हालत देख कंपनी के इडी एसआरएस कृष्णन को जमकर फटकार लगायी. प्लांट के सभी क्षत्रों का दौरा करने के बाद उन्होंने इसे अनिश्चितकाल तक बंद रखने का निर्देश दिया. महापात्रा ने कंपनी को प्लांट निर्माण करने वाली कंपनी के डिजाइनर से इंडक्शन फर्नेस की जांच करवाकर जवाब भी मांगा है.
महापात्रा ने दौरे के बाद कहा कि प्लांट के वर्किंग प्रोसीजर में भूल है, जिसके कारण इतना बड़ा हादसा हुआ. उन्होंने कहा कि इंडक्शन फर्नेस में एक कोयल होता है और कोयल के अंदर कूलिंग के लिए पानी होता है. डिजाइन में भूल के कारण कोयल पंचर हो हुआ और ब्लास्ट हो गया.
दो और मजदूर कटक रेफर
प्लांट में शुक्रवार सुबह हुई दुर्घटना के बाद अब भी घायल मजदूरों की हालत में सुधार नहीं हुआ है. इस बीच दो और मजदूरों को गंभीर हालत में कटक अश्वनी हॉस्पिटल रेफर किया गया है. शुक्रवार को अश्वनी हॉस्पिटल रेफर हुए चार मजदूरों में से तीन मजदूरों की हालत नाजुक बनी हुई है. उन्हें हॉस्पिटल के आईसीयू में रखा गया है.

Next Article

Exit mobile version