शिक्षकों की सीनियरिटी पर फैसला आज संभव

चाईबासा/जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय की सीनियरिटी कमेटी की मीटिंग बुधवार, 16 अप्रैल बुलायी गयी है. इससे पूर्व गत 03 और 12 अप्रैल को कमेटी की मीटिंग हुई थी. 03 अप्रैल की मीटिंग में आवश्यक कागजात तैयार नहीं थे. वहीं 12 अप्रैल की मीटिंग में 2008 बैच के शिक्षकों की सीनियरिटी संबंधी पेंच आ गया था. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 16, 2014 4:35 AM

चाईबासा/जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय की सीनियरिटी कमेटी की मीटिंग बुधवार, 16 अप्रैल बुलायी गयी है. इससे पूर्व गत 03 और 12 अप्रैल को कमेटी की मीटिंग हुई थी. 03 अप्रैल की मीटिंग में आवश्यक कागजात तैयार नहीं थे. वहीं 12 अप्रैल की मीटिंग में 2008 बैच के शिक्षकों की सीनियरिटी संबंधी पेंच आ गया था.

इस तरह दोनों मीटिंग में सीनियरिटी लिस्ट पर मुहर नहीं लग सकी. विश्वविद्यालय की ओर से बताया गया है कि पिछली मीटिंग के निर्देशों के आलोक में लिस्ट से संबंधित आवश्यक तैयारी कर ली गयी है. बुधवार की मीटिंग में विश्वविद्यालय की सीनियरिटी लिस्ट पर अंतिम फैसला व रोटेशन के आधार पर विभागाध्यक्षों के नाम की घोषणा होने की संभावना है. मीटिंग प्रभारी कुलपति की अध्यक्षता में होगी, जिसमें प्रतिकुलपति डॉ शुक्ला महंती, वित्त परामर्शी ब्रजेश तिवारी, प्रॉक्टर डॉ आरएन पाठक, डीन डॉ एके सिन्हा, डॉ एसएस रजी, डॉ स्नेह लता सिन्हा और कुलसचिव डॉ डीएन महतो

शामिल होंगे.

Next Article

Exit mobile version