60 बटालियन ने शहीद पुलिस कर्मियों को दी श्रद्धांजलि
चक्रधरपुर : पुलिस शहीद दिवस के अवसर पर चक्रधरपुर स्थित 60 वाहिनी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने अपने कैंप में अस्थायी शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की. एसएस यादव ने सर्वप्रथम 21 अक्टूबर 1959 को हॉट स्प्रिंग में भारत मां की रक्षा में शहीद हुए वीर सपूतों के नाम को पढ़कर सुनाया. […]
चक्रधरपुर : पुलिस शहीद दिवस के अवसर पर चक्रधरपुर स्थित 60 वाहिनी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने अपने कैंप में अस्थायी शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की. एसएस यादव ने सर्वप्रथम 21 अक्टूबर 1959 को हॉट स्प्रिंग में भारत मां की रक्षा में शहीद हुए वीर सपूतों के नाम को पढ़कर सुनाया. इस अवसर पर सभी अधिकारियों एवं वाहिनी के सूबेदार मेजर ने शहीद स्मारक पर पुष्प चढ़ाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. पुलिस अधिकारियों एवं कर्मिकों ने शहीदों की स्मृति में 2 मिनट का मौन भी रखा. मौके पर द्वितीय कमान अधिकारी एसएस यादव, उप कमांडेंट दिनेश सिंह, गौतम कुमार, डॉ रजनीश व अन्य मौजूद थे.