गर्भवती महिला ने फांसी लगायी, पति गिरफ्तार
बंदगांव पुलिस ने आरोपी पति राम नाग से कर रही पूछताछप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीEarthquake: क्यों कांप रही हमारी धरती, ऐसा क्या राज दफन है कई किलोमीटर नीचेपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल […]
बंदगांव पुलिस ने आरोपी पति राम नाग से कर रही पूछताछ
दोनों में अक्सर किसी न किसी बात को लेकर झगड़ा होता था
शुक्रवार की रात घर में अकेले थी, पति पहुंचा तो झूलते पाया
चक्रधरपुर/बंदगांव : बंदगांव थाना अंतर्गत लोंगकाटा के रामनाग की पत्नी निलिमा हेंब्रम (20) ने किराए के घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना शुक्रवार की रात करीब साढ़े 10 बजे की है. बंदगांव पुलिस निलिमा के पति राम नाग को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. जानकारी के अनुसार, सुसाइट करने वाली महिला आठ माह की गर्भवती थी. पति रामनाग बंदगांव में किराना का दुकान चलाता है. वहीं पर एक किराये के मकान में दोनों रहते थे. बताया जाता है
कि दोनों में हमेशा अनबन चलता था. शुक्रवार की रात जब मकान में कोई नहीं था, निलिमा ने घर पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. जानकारी मिलने पर उसे फंदा से उतार कर खूंटी अस्पताल ले जाया गया. वहां मौत होने की बात कही गयी. शनिवार को अनुमंडल अस्पताल चक्रधरपुर में पोस्टमार्टम किया गया. बंदगांव थाना पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. परिजनों ने बताया कि महिला विक्षिप्त की तरह हरकत करती थी.