उपद्रवी व बाहरी का कॉलेजों में प्रवेश रोकें

कोल्हान विवि छात्र संघ चुनाव. विधि व्यवस्था को लेकर आयुक्त, डीआइजी से पत्राचार छात्र संघ चुनाव की सरगर्मी तेज, डीसी व एसपी को भी भेजा गया पत्र कॉलेजों में राजनीतिक पार्टियों के कार्यकर्ताओं के प्रवेश की मनाही किसी पार्टी कार्यकर्ता को लाने वाले उम्मीदवार का नामांकन रद्द होगा चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय के तृतीय छात्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 22, 2017 7:43 AM

कोल्हान विवि छात्र संघ चुनाव. विधि व्यवस्था को लेकर आयुक्त, डीआइजी से पत्राचार

छात्र संघ चुनाव की सरगर्मी तेज, डीसी व एसपी को भी भेजा गया पत्र
कॉलेजों में राजनीतिक पार्टियों के कार्यकर्ताओं के प्रवेश की मनाही
किसी पार्टी कार्यकर्ता को लाने वाले उम्मीदवार का नामांकन रद्द होगा
चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय के तृतीय छात्र संघ चुनाव में विधि व्यवस्था को लेकर पुलिस व प्रशासन के साथ पत्राचार किया गया. विवि ने सुरक्षा को लेकर कोल्हान डीआइजी और कानून व्यवस्था को लेकर आयुक्त को पत्र लिखा गया. वहीं पश्चिम सिंहभूम, सरायकेला खरसावां तथा पूर्वी सिंहभूम के एसपी व उपायुक्त को भी पत्र लिखा गया है. पत्र के साथ चुनाव का पूरा कार्यक्रम संलग्न किया गया है. बताया गया कि चुनाव के दौरान कई उपद्रवी बाहरी लोग शामिल हो जाते हैं,
जिससे माहौल खराब होता है. कानून व्यवस्था ध्वस्त होती है. पत्र में ऐसे लोगों को कॉलेज के अंदर घुसने नहीं देने का जिक्र किया गया है. चुनाव में लगे पदाधिकारियों पर विशेष नजर देने का आग्रह किया गया है. याद रहे कि आगामी 18 नवंबर को कॉलेज व पीजी विभाग में चुनाव होना है, जबकि विवि में आगामी 22 नवंबर को चुनाव होंगे. चुनाव की प्रक्रिया आगामी 11 नवंबर से शुरू होगी. 10 नवंबर को सीनेट की तीसरी महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गयी है.

Next Article

Exit mobile version