15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक एकड़ में लगी धान की फसल चट कर गये हाथी

दीदीबुरु जंगल से हाथियों का झुंड गांव के खेतों में घुसा किसानों ने वन विभाग से मांगा मुआवजा, सबकुछ हुआ बर्बाद आसपास के किसान रातभर जगकर कर रहे खेतों की रखवाली जगन्नाथपुर : जगन्नाथपुर के कुंद्रीझोर गांव में हाथियों के झुंड ने करीब एक एकड़ में लगी फसल चट कर दिया. कुंद्रीझोर निवासी अंद्रीयास तिरिया […]

दीदीबुरु जंगल से हाथियों का झुंड गांव के खेतों में घुसा

किसानों ने वन विभाग से मांगा मुआवजा, सबकुछ हुआ बर्बाद
आसपास के किसान रातभर जगकर कर रहे खेतों की रखवाली
जगन्नाथपुर : जगन्नाथपुर के कुंद्रीझोर गांव में हाथियों के झुंड ने करीब एक एकड़ में लगी फसल चट कर दिया. कुंद्रीझोर निवासी अंद्रीयास तिरिया ने बताया कि दीदीबुरु जंगल से हाथियों का झुंड गांव से एक किलोमीटर दूर स्थित खेतों में आ गया. तीन खेत में लगी धान की लहलहाती फसल हाथी खा गये. धान की फसल फिलहाल कटाई होने वाली थी. किसान खुश थे कि उनकी फसल अब कटने वाली है, लेकिन हाथियों ने उनका सबकुछ बर्बाद कर दिया.
जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात तीन बजे तक हाथियों ने क्षेत्र में उत्पात मचाया. हाथियों के झुंड में कुछ बच्चे भी हैं. घटना की जानकारी दूसरे ग्रामीणों ने दी. हाथी कासिरा जंगल से जोड़ापोखर होते हुए दीदीबुरु जंगल में तीन दिन पहले ही विचरण करते हुए आ गये थे. इसकी जानकारी मिलने के बाद किसान अपने खेतों की रखवाली कर रहे थे. वहीं शुक्रवार को बारिश होने के कारण किसान खेत पर नहीं गये थे. इसी दौरान हाथियों ने फसल चट कर दिया. हाथियों ने जिन किसानों का नुकसान किया है, वे परेशान हैं. उन्होंने वन विभाग से मुआवजा की मांग की है.
वहीं अन्य किसान अपनी फसलों की रखवाली रात भर कर रहे हैं. हाथियों के झुंड को ग्रामीणों ने काफी परिश्रम के बाद ग्रामीणों ने जंगल में खदेड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें