सरकार पहले पुनर्वास नीति करे स्पष्ट : जोबा
मनोहरपुर में प्रस्तावित वेदांता के स्टील प्लांट पर पूर्व मुख्यमंत्री व विधायक ने दी अपनी राय, कहा मनोहरपुर : मनोहरपुर के डिम्बुली में प्रस्तावित वेदांता समूह के स्टील प्लांट की स्थापना को लेकर मनोहरपुर विधायक जोबा मांझी ने कहा कि सरकार पहले पुनर्वास नीति स्पष्ट करें, विस्थापित होने वाले लोगों के पुनर्वास एवं उचित मुआवजा […]
मनोहरपुर में प्रस्तावित वेदांता के स्टील प्लांट पर पूर्व मुख्यमंत्री व विधायक ने दी अपनी राय, कहा
मनोहरपुर : मनोहरपुर के डिम्बुली में प्रस्तावित वेदांता समूह के स्टील प्लांट की स्थापना को लेकर मनोहरपुर विधायक जोबा मांझी ने कहा कि सरकार पहले पुनर्वास नीति स्पष्ट करें, विस्थापित होने वाले लोगों के पुनर्वास एवं उचित मुआवजा देने की दिशा में पहल करे, उसके बाद ही प्लांट स्थापित करें.
पत्रकारों से वार्ता करते हुए श्रीमती मांझी ने कहा कि क्षेत्र में स्टील प्लांट लगने से विकास को नया आयाम मिलेगा, विकास को गति मिलेगी.
80 फीसदी रोजगार स्थानीय के लिए हो सुनिश्चित : मधु : पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने पत्रकारों से वार्ता के दौरान कहा कि क्षेत्र में प्लांट लगाने वाली कंपनी कोई भी हो, उनका स्वागत है. लेकिन प्लांट लगाने वाली कंपनी 80 फीसदी नौकरी स्थानीय लोगों को देने का एग्रीमेंट करे एवं पुनर्वास नीति को सख्ती के साथ लागू करते हुए ही प्लांट स्थापना की दिशा में काम करें. श्री कोड़ा व विधायक गीता कोड़ा मनोहरपुर प्रखंड के धानापाली व अभयपुर गांवों में ग्रामीणों से मुलाकात करने पहुंचे थे.
नाइन स्टार क्लब चोगासाई बनी विजेता
कंद्रासाई गांव में यंग स्पोर्टिंग क्लब ने किया फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन