शीघ्र साइकिल स्टैंड चालू करें

भाजपा जिला कार्य समिति सदस्यों ने डीआरएम को सौंपा मांग पत्र, कहा चक्रधरपुर : चक्रधरपुर स्टेशन के बंद साइकिल स्टैंड को चालू कराने के लिए भाजपा पश्चिमी सिंहभूम जिला कार्य समिति सदस्य सोमवार को मंडल रेल प्रबंधक छत्रसाल सिंह से मिले. इस दौरान मांग पत्र सौंप कर यथाशीघ्र साइकिल स्टैंड को फिर से चालू करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2017 3:55 AM

भाजपा जिला कार्य समिति सदस्यों ने डीआरएम को सौंपा मांग पत्र, कहा

चक्रधरपुर : चक्रधरपुर स्टेशन के बंद साइकिल स्टैंड को चालू कराने के लिए भाजपा पश्चिमी सिंहभूम जिला कार्य समिति सदस्य सोमवार को मंडल रेल प्रबंधक छत्रसाल सिंह से मिले.
इस दौरान मांग पत्र सौंप कर यथाशीघ्र साइकिल स्टैंड को फिर से चालू करने की अपील की. कहा गया है कि आमजनों के हित के लिये रेलवे नहीं सोचती है. टेंडर करने के नाम पर चक्रधरपुर स्टेशन के दोनों साइकिल स्टैंड को बंद कर दिया गया. इसका खमियाजा आम जनता व ग्रामीण क्षेत्र से आ रहे ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है. अन्यत्र साइकिल व बाइक पार्किंग करने पर आरपीएफ द्वारा कार्रवाई की जा रही है. इस समस्या का त्वरित निदान करें ताकि निजात मिल सके. साथ ही कहा गया है कि टाटा-एलेप्पी-टाटा में एक अतिरिक्त सामान्य बोगी
जोड़ा जाये.
गोइलकेरा व मनोहरपुर स्टेशन में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने की भी मांग की गयी है. मौके पर भाजपा पश्चिमी सिंहभूम कार्य समिति सदस्य शिव प्रसाद पांडेय, विमल कुमार सिन्हा, राजा सुरीन आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version