विश्व ताइक्वांडो चैंपियनशिप में चाईबासा के गौतम को रजत

थाइलैंड, कोरिया, बांग्लादेश और नेपाल के खिलाड़ी को हराया फाइनल में इंडोनेशिया के खिलाड़ी को कड़ी टक्कर दी, लेकिन हार गया चाईबासा : चाईबासा निवासी सह पश्चिमी सिंहभूम ताइक्वांडो संघ के खिलाड़ी गौतम कुमार ने बैंकॉक में आयोजित सातवीं तिरक ताइक्वांडो अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप-2017 में रजत पदक जीत शहर का नाम रोशन किया है. गौतम ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2017 3:58 AM

थाइलैंड, कोरिया, बांग्लादेश और नेपाल के खिलाड़ी को हराया

फाइनल में इंडोनेशिया के खिलाड़ी को कड़ी टक्कर दी, लेकिन हार गया
चाईबासा : चाईबासा निवासी सह पश्चिमी सिंहभूम ताइक्वांडो संघ के खिलाड़ी गौतम कुमार ने बैंकॉक में आयोजित सातवीं तिरक ताइक्वांडो अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप-2017 में रजत पदक जीत शहर का नाम रोशन किया है. गौतम ने अपने आयु वर्ग में थाइलैंड, कोरिया, बांग्लादेश और नेपाल के खिलाड़ी को हराकर फाइनल में जगह बनायी.
फाइनल में इंडोनेशिया के खिलाड़ी को जोरदार टक्कर दी. अंत में गौतम को रजक पदक से संतोष करना पड़ा. ज्ञात हो कि गौतम कुमार को बैंकॉक जाने में जिला ताइक्वांडो संघ व एसआर रुंगटा ग्रुप ने सहयोग किया था. गौतम की उपलब्धि पर एसआर रुंगटा ग्रुप, झारखंड टीम के कोच सुनील कुमार प्रसाद, जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार विश्वकर्मा, सचिव विजय प्रताप, कोच भोलू रजक ने बधाई दी है.

Next Article

Exit mobile version