फुटबॉल : टाटा कोल्हान सुपर लीग कल से चाईबासा में
खेल को जीवन जीने के तरीके के रूप में बढ़ावा दे रही टाटा स्टील टाटा स्टील समर्थित जेएफसी को बढ़ावा देने के लिए टूर्नामेंट का आयोजन इंडियन सुपर लीग (आइएसएल) के चौथे सीजन में पहली बार खेलेगा जेएफसी चाईबासा : टाटा स्टील ग्रामीणों के बीच खेल को जीवन जीने का तरीका के रूप बढ़ावा देना […]
खेल को जीवन जीने के तरीके के रूप में बढ़ावा दे रही टाटा स्टील
टाटा स्टील समर्थित जेएफसी को बढ़ावा देने के लिए टूर्नामेंट का आयोजन
इंडियन सुपर लीग (आइएसएल) के चौथे सीजन में पहली बार खेलेगा जेएफसी
चाईबासा : टाटा स्टील ग्रामीणों के बीच खेल को जीवन जीने का तरीका के रूप बढ़ावा देना चाहती है. इसके लिए टाटा स्टील 25 से 29 अक्तूबर तक चाईबासा स्टेडियम में टाटा कोल्हान सुपर लीग-2017 के अंतिम दौर का आयोजन करेगी. टाटा ग्रुप समर्थित जमशेदपुर फुटबॉल क्लब (जेएफसी) को बढ़ावा देने के लिए इस टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है. जेएफसी की टीम इंडियन सुपर लीग (आइएसएल) के चौथे सीजन में पहली बार मैदान में उतरेगी. उक्त जानकारी टाटा स्टील के सीएसआर चीफ बीरेन रमेश भुटा ने दी. वे सोमवार को चाईबासा के सीफा मेनर में प्रेस वार्ता में बोल रहे थे.
नॉक आउट राउंड में 61 टीमों के 900 खिलाड़ी खेलेंगे : श्री भुटा ने कहा कि आइएसएल भारतीय फुटबॉल कैलेंडर का एक बड़ा आयोजन है. तीसरे आइएसएल को 216 मिलियन से ज्यादा दर्शकों ने देखा था. सितंबर में शुरू हुए टाटा कोल्हान सुपर लीग टूर्नामेंट से अबतक कोल्हान से 1800 टीमों के 30,000 खिलाड़ी जुड़े हैं. ओपेन व अंडर-19 श्रेणियों में शीर्ष स्थान पाने के लिए नॉक आउट राउंड में 61 टीमों के 900 खिलाड़ी खेलेंगे. इसका फाइनल 29 अक्तूबर को खेला जायेगा. कोल्हान क्षेत्र से उभरते फुटबॉलरों को पोषित करने के लिए टाटा स्टील वर्ष 2011 से टूर्नामेंट का आयोजन कर रही है.
700 बच्चे सीख रहे फुटबॉल की बारीकियां : उल्लेखनीय है कि इस महीने टाटा स्टील समर्थित विभिन्न अंडर-10 फुटबॉल कोचिंग सेंटर से तीन प्रशिक्षुओं – साहिल कांडेयांग, राजा बनारा (दोनों के पश्चिम सिंहभूम, झारखंड) और विक्रम गागराई (कलिंगानगर, ओड़िशा) को आर्मी दानापुर फुटबॉल एकेडमी के लिए चुना है. वर्तमान में लगभग 750 बच्चे झारखंड और ओड़िशा में संचालित इन केंद्रों पर फुटबॉल की बारीकियों को सीख रहे हैं.