कुपोषण की हर 15 दिन पर होगी समीक्षा, टास्क फोर्स हुआ सक्रिय

डीसी ने प्रत्येक 15 दिन पर कुपोषण टास्क फोर्स की बैठक करने का दिया आदेश प्रभात खबर ने उठाया था कुपोषण टास्क फोर्स सक्रिय नहीं होने का मुद्दा चाईबासा : जिला कुपोषण टास्क फोर्स की अब हर महीने में पंद्रह दिन पर बैठक होगी. प्रत्येक माह 15 दिन पर बैठक कर कुपोषण की समीक्षा होगी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2017 5:24 AM

डीसी ने प्रत्येक 15 दिन पर कुपोषण टास्क फोर्स की बैठक करने का दिया आदेश

प्रभात खबर ने उठाया था कुपोषण टास्क फोर्स सक्रिय नहीं होने का मुद्दा
चाईबासा : जिला कुपोषण टास्क फोर्स की अब हर महीने में पंद्रह दिन पर बैठक होगी. प्रत्येक माह 15 दिन पर बैठक कर कुपोषण की समीक्षा होगी. इस बैठक में कुपोषित बच्चों को ठीक करने, कुपोषित बच्चों को और क्या जरूरत है, किस प्रखंड में कुपोषण की क्या स्थिति है, कुपोषण कम हुआ कि नहीं, आदि तमाम बिंदुओं पर चर्चा होगी. कुपोषण पर चर्चा के बाद कार्यक्रम तैयार किया जायेगा. उपायुक्त ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है. उल्लेखनीय है कि कुपोषण की मॉनीटरिंग करने, कुपोषण ठीक करने के लिए कार्यक्रम तैयार करने के लिए सरकार की ओर से कुपोषण टास्क फोर्स की गठन करने का आदेश था.
नवंबर 2015 में पश्चिमी सिंहभूम जिले में कुपोषण टास्क फोर्स का गठन किया गया. लेकिन, नवंबर 2015 से अगस्त 2017 तक कुपोषण टास्क फोर्स सक्रिय नहीं हुआ. उल्लेखनीय है कि अति महत्वपूर्ण कुपोषण टास्क फोर्स सक्रिय नहीं होने का मुद्दा प्रभात खबर ने 23 अक्तूबर के अंक में बचायी जा सकती थी कुपोषण से मरने वाले 39 बच्चों की जान, देर से जागा प्रशासन, शीर्षक से प्रमुखता से प्रकाशित किया था.

Next Article

Exit mobile version