1988 व 2004 में नियुक्त शिक्षकों के कागजातों की होगी जांच

चक्रधरपुर : 1988 एवं 2004 में नियुक्त होने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं के प्रमाण पत्रों की जांच की जायेगी. उपायुक्त पश्चिमी सिंहभूम के निर्देशानुसार जिला शिक्षा अधीक्षक नीलम आइलीन टोप्पो ने इस आशय का आदेश जारी की है. जिसमें कहा गया है कि प्रमाण पत्रों की जांच एक विशेषज्ञ टीम करेगी. 2 व 3 नवंबर को बीआरसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2017 6:53 AM

चक्रधरपुर : 1988 एवं 2004 में नियुक्त होने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं के प्रमाण पत्रों की जांच की जायेगी. उपायुक्त पश्चिमी सिंहभूम के निर्देशानुसार जिला शिक्षा अधीक्षक नीलम आइलीन टोप्पो ने इस आशय का आदेश जारी की है. जिसमें कहा गया है कि प्रमाण पत्रों की जांच एक विशेषज्ञ टीम करेगी.

2 व 3 नवंबर को बीआरसी चाईबासा में प्रमाण पत्र जांच किये जायेंगे. बंदगांव, चक्रधरपुर, खूंटपानी, सोनुवा व गुदड़ी प्रखंड के जांच टीम में क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी चक्रधरपुर रामपति राम, डीएसइ कार्यालय के लिपिक प्रेम प्रमोद, नोवामुंडी, जगन्नाथपुर, हाटगम्हरिया, झींकपानी, टोंटो प्रखंड के लिए बीइइओ झींकपानी बालेश्वर द्विवेदी, डीएसइ कार्यालय लिपिक अशोक कुमार गोप, सदर, मंझारी, मझगांव व तांतनगर के लिए क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी सदर सुनील कुमार मिश्रा,
डीएसइ कार्यालय लिपिक कमल किशोर गागराई, मनोहरपुर, आनंदपुर, गोइलकेरा, कुमारडुंगी प्रखंड के लिए बीइइओ बंदगांव सुबोध कुमार राय व डीएसइ कार्यालय लिपिक साधु चरण पूर्ति को जिम्मेदारी सौंपी गयी है. 2 नवंबर को 1988 बैच व 3 नवंबर को 2004 बैच के शिक्षकों के प्रमाणपत्रों की जांच की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version