मुन्ना ईचागुट़्टू, अपनी बड़ी मां व बड़े पिता की हत्या करने के आरोपी बबलू बोदरा को पुलिस ने दबोचा
Advertisement
जिसको इलाज कराने पुलिस ले गयी अस्पताल वो निकला तीन हत्याओं का आरोपी, गिरफ्तार
मुन्ना ईचागुट़्टू, अपनी बड़ी मां व बड़े पिता की हत्या करने के आरोपी बबलू बोदरा को पुलिस ने दबोचा वर्ष 2016 से चल रहा था फरार, आर्म्स एक्ट व तांतनगर में एक लूट का आरोपी है बबलू चाईबासा : पंड्राशाली ओपी अंतर्गत भोया गांव में वर्ष 2016 में हुए मुन्ना ईचागुटू हत्याकांड समेत तीन मर्डर […]
वर्ष 2016 से चल रहा था फरार, आर्म्स एक्ट व तांतनगर में एक लूट का आरोपी है बबलू
चाईबासा : पंड्राशाली ओपी अंतर्गत भोया गांव में वर्ष 2016 में हुए मुन्ना ईचागुटू हत्याकांड समेत तीन मर्डर केस का वांटेड बबलू बोदरा उर्फ माका को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को एक युवक बेहोशी की हालत में भोया गांव के पास मिला था. पुलिस ने उस युवक को उठाकर सदर अस्पताल चाईबासा में भर्ती कराया. इसी दौरान पुलिस को उसके बबलू बोदरा होने का शक हुआ. इस पर पुलिस ने सदर अस्पताल में कड़ा पहरा लगा दिया. होश में आने पर पूछताछ के दौरान पुलिस का संदेह पुख्ता हो गया.
पूछताछ में बबलू की पहचान वर्ष 2016 में हुए मुन्ना ईचागुटू हत्याकांड तथा खुद की बड़ी मां व बड़े पिता के हत्यारोपी के तौर पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया. बबलू बोदरा पर भोया निवासी अपनी बड़ी मां और बड़े पिता की हत्या करने, आर्म्स एक्ट तथा तांतनगर में एक लूट का आरोप है. वर्ष 2016 से ही बोदरा फरार चल रहा था. न्यायालय की ओर से उसके खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट भी जारी हो गया था. गिरफ्तार बबलू बोदरा भी भोया का ही निवासी है.
छोटा हाथी से गिर कर हो गया था बेहोश
बताया जा रहा है कि 23 अक्तूबर को बबलू बोदरा छोटा हाथी वाहन पर सवार होकर चाईबासा से अपने घर भोया लौट रहा था. वह छोटा हाथी वाहन की छत पर बैठा था. इसी दौरान अचानक उसके सिर में चक्कर आने लगा और चलते वाहन से उतरने का प्रयास किया. इसी क्रम में गिर कर वह घायल हो गया. बेहोशी की हालत में सड़क किनाने पड़ा हुआ था. चिकित्सकीय जांच में बबलू ब्रेन मलेरिया से पीड़ित बताया गया है. इलाज के बाद उसे बुधवार को जेल भेज दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement