भाजपा नेता के पुत्र समेत तीन बच्चों का हुआ था अपहरण
डीजीपी के निर्देश पर डीआइजी ने प्रशस्ति पत्र व रिवार्ड सौंपा चाईबासा : रांची के भाजपा नेता के पुत्र समेत तीन बच्चों के अपहरण मामले में अपराधियों की गिरफ्तारी व बच्चों की सकुशल वापसी कराने वाले पश्चिम सिंहभूम के पुलिस पदाधिकारियों व जवानों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. डीजीपी के निर्देश पर कोल्हान […]
डीजीपी के निर्देश पर डीआइजी ने प्रशस्ति पत्र व रिवार्ड सौंपा
चाईबासा : रांची के भाजपा नेता के पुत्र समेत तीन बच्चों के अपहरण मामले में अपराधियों की गिरफ्तारी व बच्चों की सकुशल वापसी कराने वाले पश्चिम सिंहभूम के पुलिस पदाधिकारियों व जवानों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.
डीजीपी के निर्देश पर कोल्हान डीआइजी साकेत कुमार सिंह ने बुधवार को एसपी कार्यालय में सम्मानित किया. इनमें एएसपी (अभियान) मनीष रमन, डीएसपी (मुख्यालय) प्रकाश सोय, प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक मनोज कुमार व अशोक कुमार रविदास, मुफस्सिल थाना प्रभारी दिग्विजय सिंह, करन मुर्मू, प्रदीप टोपनो, गौतम कुमार महतो, शीलू राम, छत्रधर नायक, सुखलाल सरदार, निर्मल लकड़ा, मनचुरिया समद, विकास हेंब्रम, राजू सोय, अजीत कुमार उपाध्याय, अगस्तीन तिग्गा, धनीराम माझी, सोनाथ मुंडारी, देवनाथ पाल व मनोरंजन सोय शामिल हैं. .
.. तो जंगल में बड़ा ऑपरेशन चलाती पुलिस : कोल्हान डीआइजी ने कहा कि अगर उस दिन बरकेला से बच्चों को बरामद नहीं किया जाता, तो पुलिस फोर्स जंगल में अभियान चलाती. बच्चों की खोज के लिये एटीएस के साथ दस कंपनी टीम चाईबासा आ रही थी. इसके पूर्व पश्चिम सिंहभूम के एसपी अनीश गुप्ता व उनकी टीम ने बेहतर कार्य किया. बिना खून-खराबे के अपराधियों को धर दबोचा, वहीं अपहृत बच्चों को सकुशल छुड़ा लिया गया. मौके पर एसपी अनीश गुप्ता समेत पुलिस के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
गांव में नक्सली आये थे पूछकर पीटने लगे जवान