राम नाम में लीन है, देखत सब में राम…जय जय जलाराम
चाईबासा : राम नाम में लीन है देखत सब में राम, ताके पद वंदन करुं जय जय जलाराम… भजन के साथ संत शिरोमणि भक्त श्री जलाराम बापा की 218वीं जयंती चाईबासा गुजराती समाज द्वारा श्रद्धापूर्वक मनायी गयी. चाईबासा के गुजराती समाज की ओर से सुबह 9 बजे जलाराम बापा की झांकी के साथ शोभा यात्रा […]
चाईबासा : राम नाम में लीन है देखत सब में राम, ताके पद वंदन करुं जय जय जलाराम… भजन के साथ संत शिरोमणि भक्त श्री जलाराम बापा की 218वीं जयंती चाईबासा गुजराती समाज द्वारा श्रद्धापूर्वक मनायी गयी. चाईबासा के गुजराती समाज की ओर से सुबह 9 बजे जलाराम बापा की झांकी के साथ शोभा यात्रा निकाली गयी.
शोभा यात्रा बाबा मंदिर से निकलकर काली मंदिर होते हुए जैन मार्केट चौक होते हुए रुंगटा मैरिज हाउस पहुंच कर समाप्त हुई. शोभा यात्रा में करीब 25 बच्चियों के साथ 40 अधिक महिलाएं सिर पर कलश लेकर चल रही थीं. सभी पारंपरिक वेश-भूषा में थे. समाज के सभी गणमान्य लोग व महिलाएं बापा के जयकारे लगा रहे थे. महिलाओं द्वारा भजन कीर्तन किया जा रहा था. शोभा यात्रा के रुंगटा मैरेज हाउस पहुंचने के बाद बापा की भक्तिभाव से पूजा की गयी. इसमें करीब समाज के 400 लोगों ने हिस्सा लिया. पूजा बाद महाप्रसाद का वितरण किया गया. शाम करीब 5 बजे आरती कर पूजा का समापन किया गया.