ट्रैक्टर चालक पर लापरवाही का मामला दर्ज

चाईबासा : मुफ्फसिल थाना में अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ तेजी और लापरवाही वाहन चलाने का मामला दर्ज किया गया है. उक्त मामला घायल चक्रधरपुर के कुपुई गांव निवासी हंगेरा होनहागा के बयान पर 27 अक्तूबर को दर्ज किया गया है. दर्ज मामले में श्री होनहागा ने बताया है कि 27 अक्तूबर को वे एवं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2017 2:07 AM

चाईबासा : मुफ्फसिल थाना में अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ तेजी और लापरवाही वाहन चलाने का मामला दर्ज किया गया है. उक्त मामला घायल चक्रधरपुर के कुपुई गांव निवासी हंगेरा होनहागा के बयान पर 27 अक्तूबर को दर्ज किया गया है.

दर्ज मामले में श्री होनहागा ने बताया है कि 27 अक्तूबर को वे एवं कुछ लोग एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए एक ट्रैक्टर पर सवार होकर खूंटपानी प्रखंड के बरकेला गांव जा रहे थे. चालक काफी तेजी और लापरवाही से ट्रैक्टर चला रहा था. इस दौरान नोगड़दा गांव के पास ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. घटना में ट्रैक्टर पर सवार सभी लोग घायल हो गये.
चाईबासा. मुफ्फसिल थाना में अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ तेजी और लापरवाही वाहन चलाने का मामला दर्ज किया गया है. उक्त मामला घायल चक्रधरपुर के कुपुई गांव निवासी हंगेरा होनहागा के बयान पर 27 अक्तूबर को दर्ज किया गया है.
दर्ज मामले में श्री होनहागा ने बताया है कि 27 अक्तूबर को वे एवं कुछ लोग एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए एक ट्रैक्टर पर सवार होकर खूंटपानी प्रखंड के बरकेला गांव जा रहे थे. चालक काफी तेजी और लापरवाही से ट्रैक्टर चला रहा था. इस दौरान नोगड़दा गांव के पास ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. घटना में ट्रैक्टर पर सवार सभी लोग घायल हो गये.
घायलों का चल
रहा इलाज
घायलों का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. जबकि मामूली रूप से घायल हुए लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया. बाकी घायलों का इलाज चल रहा है. घायलों में ज्यादातर महिलाएं शामिल है.
दावे-वादे के बीच चुनावी वैतरणी पार करने में जुटे दोनों गुट
चुनाव प्रचार के अंतिम दिन रेड्डी व संजय गुट ने झोंकी ताकत

Next Article

Exit mobile version