कार से बाइक टकरायी, युवक का पैर टूटा, टीएमएच रेफर

चक्रधरपुर : चक्रधरपुर-चाईबासा स्थित अरगुंडी गांव के समीप कार ने बाइक को टक्कर मार दी. इससे बाइक में सवार युवक संतोष तिर्की का दायां पैर टूट गया. उसे घटना स्थल से चक्रधरपुर रेल अस्पताल पहुंचाया गया. रेल चिकित्सक डॉ कैलाश नाथ ने प्राथमिक उपचार के बाद टीएमएच रेफर कर दिया. यह घटना सोमवार की दोपहर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2017 4:07 AM

चक्रधरपुर : चक्रधरपुर-चाईबासा स्थित अरगुंडी गांव के समीप कार ने बाइक को टक्कर मार दी. इससे बाइक में सवार युवक संतोष तिर्की का दायां पैर टूट गया. उसे घटना स्थल से चक्रधरपुर रेल अस्पताल पहुंचाया गया. रेल चिकित्सक डॉ कैलाश नाथ ने प्राथमिक उपचार के बाद टीएमएच रेफर कर दिया. यह घटना सोमवार की दोपहर करीब साढ़े 12 बजे घटी. राउरकेला निवासी संतोष तिर्की अपने दोस्त अनिल गोप व नीति के साथ बाइक से जमशेदपुर जा रहे थे.

इसी दौरान अरगुंडी गांव के समीप एक अनियंत्रित कार (बीआर 16एम 8777) ने बाइक में टक्कर मार दी. इससे बाइक सवार संतोष तिर्की का दायां पैर टूट गया. कार चालक इमरान ने कहा कि जगन्नाथपुर से चक्रधरपुर लौट रहा था. अचानक एक चार पहिया वाहन तेजी से ओवर टेक करते हुए सटकर आगे की ओर निकल गया. इससे बचने के क्रम में कार से नियंत्रण खो बैठा और बाइक से जा टकराया. झामुमो महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष मोनिका बोयपाई ने घायल को अस्पताल तक पहुंचाया.

Next Article

Exit mobile version