प्रदेश विद्यालय रसोइया, संयोजिका व अध्यक्ष संघ का प्रदर्शन

समान अधिकार के लिए और करना होगा संघर्ष वर्ष 2004 से 42 रुपये प्रतिदिन पर काम कर रहीं रसोइया चाईबासा : झारखंड प्रदेश विद्यालय रसोइया, संयोजिका व अध्यक्ष संघ ने 16 सूत्री मांगों को लेकर सोमवार को जिला मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया. इसमें जिले के 18 प्रखंडों के विद्यालयों की रसोइया, संयोजिका व अध्यक्ष उपस्थित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2017 4:09 AM

समान अधिकार के लिए और करना होगा संघर्ष

वर्ष 2004 से 42 रुपये प्रतिदिन पर काम कर रहीं रसोइया
चाईबासा : झारखंड प्रदेश विद्यालय रसोइया, संयोजिका व अध्यक्ष संघ ने 16 सूत्री मांगों को लेकर सोमवार को जिला मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया. इसमें जिले के 18 प्रखंडों के विद्यालयों की रसोइया, संयोजिका व अध्यक्ष उपस्थित थे. गांधी मैदान में इकट्ठा होकर जुलूस के शुक्ल में उपायुक्त कार्यालय पहुंचे. एक प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त को 16 सूत्री ज्ञापन सौंपा. इसके बाद फिर गांधी मैदान वापस लौटे. गांधी में संघ को मजबूत बनाने व समान अधिकार के लिए संघर्ष करने का निर्णय लिया. रसोइया ने कहा कि मांगें पूरी होने तक संघर्ष जारी रहेगा. प्रत्येक प्रखंड में संघ का गठन होगा. इसका नेतृत्व संघ के जिला समिति के अध्यक्ष बिरसा मुंडा ने किया.
श्री मुंडा ने कहा कि विद्यालय के मध्याह्न भोजन में वर्ष 2004 से काम कर रही रसोइया को मात्र 42 रुपये में काम कराया जा रहा है. प्रधानमंत्री ने दैनिक मजदूरी 350 रुपये देने की घोषणा की है. इसका लाभ रसोइया को भी मिले. संयोजिका वर्ष 2004 से बिना मानदेय के कार्य कर रही है. मजदूरी मांगने पर पुनर्गठन के नाम पर संयोजिका को हटाया जा रहा है. इन्हें भी मानदेय दिया जाए.
एमडीएम निजी कंपनी को देने का विरोध : उन्होंने कहा कि विद्यालय का मध्याह्न भोजन निजी कंपनी को देने का विरोध होगा. सरकार पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने का काम कर रही है. संघ की समीक्षा बैठक पांच नवंबर को टाटा कॉलेज कॉलोनी मध्य विद्यालय परिसर में होगी.
संघ की मांगें : 5 नवंबर 17 तक जिले में हटाये गये सभी रसोइया, संयोजिका, अध्यक्षों को ससम्मान उसी पद पर पुन: बहाल किया जाए, संयोजिका को भी रसोइया की तरह मानदेय अविलंब लागू करने, रसोइया, संयोजिका को प्रधानमंत्री द्वारा घोषित न्यूनतम मासिक वेतन 18 हजार रूपये लागू करने, रसोइया व संयोजिकाओं को नियुक्ति पत्र जारी किया जाए, वर्षो से कार्यरत रसोइया, संयोजिका व अध्यक्षों को परिचय पत्र सरकार द्वारा निर्गत किया जाए, अध्यक्षों को भी मानदेय लागू किया जाए, रसोइया को 10 माह के जगह पूरे 12
लकड़ी जब्त करने के विरोध में प्रदर्शन
गुवा . सेल गुवा अयस्क खान के उप प्रबंधक विजय केबिन घोष से गुवा साईं गांव के गोदाम से लकड़ियां और पटरा वापस करने की मांग कुछ ग्रामीणों ने की. उनका कहना था कि फुटबॉल मैच में लकड़ियां व पटरा को लगाया गया था. हड़िया पीने के लिए पटरा व लकड़ी लगाने की बात कह जब्त कर लिया गया है. ग्रामीणों ने मागे पर्व में नृत्य करने व संगीत के लिए ढोल व मांदल की मांग उप प्रबंधक से की. मौके पर विकास पूर्ति, मंगल गागराई, कैलाश पूर्ति, गुरुदेव चम्पिया, सुनील पूर्ति, जवानी पूर्ति, माया पूर्ति, सुशील पूर्ति, सिद्धु पूर्ति, महिला व बच्चे उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version