संजय गुट का क्लीन स्वीप तीसरी बार बने महासचिव

नोवामुंडी : जेआरडी टीटीआइ भवन में सोमवार को टिस्को की नोवामुंडी माइंस मजदूर यूनियन के आठ पदों का चुनाव हुआ. इसमें संजय गुट ने क्लीन स्वीप किया. सभी आठ पदों पर संजय गुट के प्रत्याशियों को जीत मिली. संजय दास तीसरी बार महासचिव चुने गये. संजय ने जीटी रेड्डी को 204 मतों से शिकस्त दी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2017 4:11 AM

नोवामुंडी : जेआरडी टीटीआइ भवन में सोमवार को टिस्को की नोवामुंडी माइंस मजदूर यूनियन के आठ पदों का चुनाव हुआ. इसमें संजय गुट ने क्लीन स्वीप किया. सभी आठ पदों पर संजय गुट के प्रत्याशियों को जीत मिली. संजय दास तीसरी बार महासचिव चुने गये. संजय ने जीटी रेड्डी को 204 मतों से शिकस्त दी. संजय को कुल 566 तथा जीटी रेड्डी को 362 मत मिले. अध्यक्ष पद पर शैलेश पांडे ने बाजी मारी. शैलेश (556) ने विपिन पूर्ति (362) को 194 मतों से परास्त किया.

वहीं असिस्टेंट सेक्रेटरी पद पर शालीग्राम शर्मा, ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी पद पर उदयनाथ बारीक, वर्किंग प्रेसिडेंट पद पर एंथोनी होरो, डिप्टी प्रेसिडेंट पद पर उपेंद्र गौड़, वाइस प्रेसिडेंट पद पर निखलेशचंद्र पिंगुवा, ट्रेजरर पद पर हरि सोलंकी ने जीत दर्ज की. कुल 963 में से 935 वोटरों ने अपने मत का प्रयोग किया. मतगणना का परिणाम जारी होते ही विजयी खेमे में खुशी की लहर दौड़ गयी. विजयी प्रत्याशियों ने एक दूसरे को अबीर लगाकर व मिठाई खिलाकर बधाई दी.

45 मिनट की देरी से शुरू हुआ मतदान,
चुनाव सुबह 8 बजे से शुरू होना था. लेकिन, 8.45 बजे तक बैलेट बॉक्स को मतगणना हॉल में फिट नहीं किया गया था. इस कारण लगभग 45 मिनट की देरी से मतदान शुरू हुआ. मतदान सुबह 8 बजे से शुरू होकर शाम के पांच बजे तक चला. शाम छह बजे से मतगणना शुरू की गयी. मतगणना का परिणाम देर रात जारी किया गया. इस दौरान दंडाधिकारी के रूप में सीओ गोपी उरांव व थाना प्रभारी बृजलाल राम मौके पर तैनात थे. चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से हुआ.
देर से मतदान शुरू होने के कारण लग गयी थी वोटरों की लंबी कतार : देर से मतदान शुरू होने के कारण मतदान परिसर में लंबी कतार लग गयी थी. सात बजे से जुटी भीड़ के अलावा, लगातार आ रहे मतदाताओं के कारण भीड़ को कंट्रोल करने की नौबत आ गयी. इस दौरान लाइन में तीन घंटे खड़े होकर वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. दोपहर के बाद मतदाताओं की भीड़ कम हो गयी. शाम चार बजे तक 900 वोटरों ने मतदान कर दिया था.
संजय गुट के टेंट में रही भीड़, रेड्डी गुट के पास भी थी रौनक : मतदान परिसर के गेट के बाहर यूनियन चुनाव में जोर आजमाइश कर रहे संजय गुट के टेंट में सर्वाधिक भीड़ देखी गयी. दूसरे नंबर पर रेड्डी तथा तीसरे नंबर पर अजय कुमार सिंह के टेंट के मतदाता जुटे थे. लोग अपने-अपने समर्थक उम्मीदवारों के यहां से पर्ची ले जाकर वोट करने जा रहे थे.
इशारा कर मतदाताओं को रिझाया जा रहा था : मतदान के दौरान रेड्डी व संजय गुट मतदान केंद्र के बाहर मतदाताओं से मिल रहे थे. मतदान परिसर में घुसने तक इशारों से ही अपने पक्ष में वोट करने की अपील की जा रही थी. इस दौरान अध्यक्ष पद के प्रत्याशी बिपिन पुरती ने बताया कि बायां दिखाकर दायां दांव खेलने को कहा गया है. इस कारण मजदूर मतदाता रणनीति के तहत काम कर रहे हैं.
लगातार तीसरी बार जीत दर्ज कर यूनियन की सियासी पिच पर शैलेश ने बनायी हैट्रिक
नोवामुंडी.टिस्को की नोवामुंडी माइंस मजदूर यूनियन के चुनाव में सियासत की पिच पर लगातार तीसरी बार चुनाव जीतकर संजय दास गुट हैट्रिक बनाने में कामयाबी मिली है.
जिम्मेवारी बढ़ी, मजदूर हित में बिना भेदभाव के काम करेंगे
यूनियन के अध्यक्ष शैलेश पांडेय ने कहा कि लगातार तीसरी बार मजदूरों ने विश्वास जताया है. जिससे उनकी जिम्मेवारी बढ़ गयी है.बिना भेदभाव के मजदूरों के हित में काम करते रहेंगे. मजदूरों के विश्वास ने एक नयी ऊर्जा दी है. उनके विश्वास पर खरा उतरने का हर संभव प्रयास करेंगे. जीत के बाद संजय गुट ने जमकर अतिशबाजी की. इधर, विजयी घोषित होने के बाद रेड्डी समर्थक मतगणना केंद्र से चले गये. विजेता टीम को आर्ब्जवर ने प्रमाण-पत्र दिया गया
किसको कितना मिला मत
संजय गुट के प्रत्याशी
नाम पद वोट
संजय दास महासचिव 566
शालीग्राम शर्मा असिस्टेंट सेक्रेटरी 556
उदयनाथ बारिक ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी 549
शैलेश पांडेय अध्यक्ष 556
एंथोनी होरो वर्किंग प्रेसिडेंट 545
उपेंद्र गौड़ डिप्टी प्रेसिडेंट 555
हरि सोलंकी ट्रेजरर 540
निखलेशचंद्र पिंगुवा वाइस प्रेसिडेंट 563
रेड्डी गुट के प्रत्याशी
नाम पद वोट
जीटी रेड्डी महासचिव 362
मानिक कुमार नायक असिस्टेंट सेक्रेटरी 375
कमलेश महतो ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी 380
विपिन पुरती अध्यक्ष 362
मो मोकिन अहमद वर्किंग प्रेसिडेंट 373
विलियम लकड़ा डिप्टी प्रेसिडेंट 362
प्रभाती बेहरा ट्रेजरर 387
त्रिलोचन राउत वाइस प्रेसिडेंट 387
कुल वोटर- 963 मतदान किया -935

Next Article

Exit mobile version