परती भूमि पर करें खेती, ”1800 प्रति हेक्टेयर मिलेगा प्रोत्साहन
धान कटनी के बाद चना व सरसों की खेती के लिए किसानों को जागरूक करें चाईबासा : उपायुक्त अरवा राजकमल ने मंगलवार को आत्मा की ओर से किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान उपायुक्त ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के अंतर्गत धान योजना, दलहन योजना में खर्च की गयी राशि की समीक्षा […]
धान कटनी के बाद चना व सरसों की खेती के लिए किसानों को जागरूक करें
चाईबासा : उपायुक्त अरवा राजकमल ने मंगलवार को आत्मा की ओर से किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान उपायुक्त ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के अंतर्गत धान योजना, दलहन योजना में खर्च की गयी राशि की समीक्षा की. उपायुक्त ने फोकस एरिया में आत्मा की योजनाएं चलाने का निर्देश दिया.
परती भूमि में 1800 रुपये प्रति हेक्टेयर प्रोत्साहन राशि दिये जाने का प्रचार-प्रसार करने का उपायुक्त ने आदेश दिया. धान कटनी के बाद चना व सरसों की खेती को बढ़ावा देने के लिए किसानों को जागरूक करने का उपायुक्त ने आदेश दिया. मौके पर कृषि व आत्मा के अधिकारी आदि उपस्थित थे.