गिरे नोट उठाने का झांसा देकर उड़ा लिया नौ हजार रुपये से भरा बैग

घटना चक्रधरपुर स्टेशन के वीआइपी गेट की पेपर एजेंट ने जीआरपी में दर्ज कराया मामला सीसीटीवी फुटेज में घटना कैद चक्रधरपुर : चक्रधरपुर स्टेशन के वीआइपी गेट में चोर गिरोह ने झांसा देकर पेपर एजेंट सीताराम झा का बैग उड़ा लिया. बैग में 9 हजार रुपये समेत आधार कार्ड, बैंक पासबुक व चेकबुक व अन्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2017 5:30 AM

घटना चक्रधरपुर स्टेशन के वीआइपी गेट की

पेपर एजेंट ने जीआरपी में दर्ज कराया मामला
सीसीटीवी फुटेज में घटना कैद
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर स्टेशन के वीआइपी गेट में चोर गिरोह ने झांसा देकर पेपर एजेंट सीताराम झा का बैग उड़ा लिया. बैग में 9 हजार रुपये समेत आधार कार्ड, बैंक पासबुक व चेकबुक व अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज थे. इस संबंध में जीआरपी में सीताराम झा ने बैग गुम होने का मामला दर्ज करवाया है. हालांकि सीसीटीवी फुटेज में उक्त घटना की फुटेज कैद हो गयी है, जिसमें चोर गिरोह के सदस्यों की तस्वीरें कैद है. बुधवार की सुबह 5.35 बजे सरायकेला-खरसावां निवासी सीताराम झा चक्रधरपुर के वीआइपी गेट पर पेपर को वितरित करने के लिए बैठे थेे. इस दौरान एक अज्ञात व्यक्ति वीआइपी गेट के पास पहुंचा.
कुछ देर बाद उस व्यक्ति ने गेट के सामने रुपये जमीन पर गिरा दिया और सीताराम झा से कहा कि उनका नोट गिर गया है, उठा लें. इस नोट को देखने के क्रम में दूसरा चोर बैग लेकर फरार हो गया.
नौकरी के लिए मनोहरपुर आयी ओड़िशा की दो युवतियां लापता
शिक्षक का इंटरव्यू देने आठ माह पहले मनोहरपुर आयी थी युवतियां
मनोहरपुर. शिक्षक बनने की चाह में ओड़िशा से मनोहरपुर आयी दो युवतियां विगत आठ माह से लापता है. परिजन अपनी बेटियों को ढूंढ़ने के लिए दर दर भटक रहे हैं. सुंदरगढ़ व संबलपुर से नौकरी की तलाश में मनोहरपुर आयी दो सहेलियों की खोजबीन करते हुए एक युवती ममता नंदा के पिता तारिणी नंदा ने मनोहरपुर में बीडीओ जीतेंद्र कुमार पांडेय व अंचल अधिकारी कुशलमय केनेथ मुंडू से मदद की गुहार लगायी है. पीड़ित पिता ने कहा कि वे हीराकुंड एफसीआइ गोदाम में रात्रि प्रहरी की नौकरी करते है. उनकी इकलौती बेटी ममता (21) बीएड करने के बाद अपनी बीएड पास सहेली सबडेगा निवासी प्रमोदिनी डुंगडुंग(21) के साथ शिक्षक की नौकरी की तलाश में 8 महीने पहले मनोहरपुर आयी थी. जिसके बाद वापस घर नहीं लौटी.
इस संबंध में संबलपुर सदर थाना में शिकायत भी दर्ज करायी गयी है. लेकिन दोनों का अब तक पता नहीं चल पाया है.

Next Article

Exit mobile version