स्कूली छात्र की गमशुदगी का मामला हुआ दर्ज
कोमसकेल गांव निवासी बेंजामिन बरजो 24 अक्तूबर से है लापता गोइलकेरा : स्कूली बच्चे के लापता हो जाने को लेकर गोइलकेरा थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया है. सारूगाड़ा पंचायत के कोमसकेल गांव निवासी अलसियत बरजो (40 वर्ष) का पुत्र बेंजामिन बरजो (11 वर्ष) 24 अक्तूबर से अचानक लापता हो गया है. बेंजामिन […]
कोमसकेल गांव निवासी बेंजामिन बरजो 24 अक्तूबर से है लापता
गोइलकेरा : स्कूली बच्चे के लापता हो जाने को लेकर गोइलकेरा थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया है. सारूगाड़ा पंचायत के कोमसकेल गांव निवासी अलसियत बरजो (40 वर्ष) का पुत्र बेंजामिन बरजो (11 वर्ष) 24 अक्तूबर से अचानक लापता हो गया है. बेंजामिन मवि गोइलकेरा के 6 वीं कक्षा का छात्र है. वह स्कूल जाने के बाद घर नहीं लौटा. बेंजामिन के पिता अलसियत ने काफी खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. जिसके बाद गोइलकेरा थाने में बुधवार को गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया.