11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले के 50 सरकारी स्कूल होंगे स्मार्ट

खुशखबरी : वर्चुअल क्लास रूम से एक साथ पढ़ेंगे 5000 विद्यार्थी डीसी कार्यालय स्थित शिक्षा विभाग में बनेगा मुख्य लर्निंग एंड अगले सत्र से 50 स्कूलों में शुरू करने की तैयारी चाईबासा : जिला शिक्षा विभाग सरकारी स्कूलों में वर्चुअल क्लास शुरू करने की तैयारी में है. सब कुछ सही रहा, तो चयनित सरकारी स्कूलों […]

खुशखबरी : वर्चुअल क्लास रूम से एक साथ पढ़ेंगे 5000 विद्यार्थी

डीसी कार्यालय स्थित शिक्षा विभाग में बनेगा मुख्य लर्निंग एंड
अगले सत्र से 50 स्कूलों में शुरू करने की तैयारी
चाईबासा : जिला शिक्षा विभाग सरकारी स्कूलों में वर्चुअल क्लास शुरू करने की तैयारी में है. सब कुछ सही रहा, तो चयनित सरकारी स्कूलों में अगले सत्र से इसकी शुरुआत होगी. पहले चरण में जिले के 50 विद्यालयों में शुरू किया जायेगा. इन स्कूलों में चॉक-डस्टर की जगह इलेक्ट्रॉनिक पेन व मॉनीटर लेगा. विद्यालयों में वीडियो कांफ्रेंसिंग सुविधा से विभिन्न विषयों (गणित, अंग्रेजी, विज्ञान समेत अन्य) की शिक्षा दी जायेगी. एनआइसी के तकनीकी सहयोग से इन विद्यालयों का संचालन होगा. इसके लिए जिला मुख्यालय व स्कूलों में टीचिंग इंड की स्थापना होगी. शिक्षक व विद्यार्थी के बीच वीडियो क्रांफ्रेंस से संवाद होगा.
एक क्लास में करीब 100 विद्यार्थी बैठ पायेंगे. एक साथ 5000 विद्यार्थियों को पढ़ाया जायेगा. विषय विशेषज्ञ शिक्षकों की कमी से जूझ रहे विद्यालय को मिलेगा लाभ : योजना से विषय विशेषज्ञ शिक्षकों की कमी से जूझ रहे विद्यालय को लाभ मिलेगा. जिन स्कूलों में वर्चुअल क्लास की व्यवस्था नहीं होगी, वहां लेक्चर रिकॉर्ड भेजे जायेंगे. पश्चिम सिंहभूम जिले में एक हजार से अधिक शिक्षकों के पद रिक्त हैं. इसके लिए जिले में मानव संसाधन बैंक का गठन होगा. इसके जरिये 400 से अधिक लोग विभिन्न स्कूलों में विद्यार्थियों को नि:शुल्क पढ़ायेंगे.
डीसी कार्यालय स्थित शिक्षा विभाग में बनेगा मुख्य लर्निंग एंड
नये डीसी ऑफिस स्थित शिक्षा विभाग के एक कमरे को वर्चुअल क्लास स्टूडियो की शक्ल दी जायेगी. शिक्षक प्रोजेक्टर व इलेक्ट्रॉनिक पेन से पढ़ायेंगे. चयनित विद्यालय एक कक्ष को वर्चुअल क्लास रूम के रूप में विकसित करेंगे. पोर्टल के माध्यम से विद्यार्थियों को शिड्यूल की जानकारी मिलेगी.
वर्चुअल क्लास का उद्देश्य
विद्यालय शिक्षण में गुणवत्ता लाना
ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालयों में शिक्षकों की कमी होगी दूर
उत्कृष्ट शिक्षकों का लाभ सभी को उपलब्ध कराना
कठिन विषयों को तकनीकी के माध्यम से सरल करना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें