सवा घंटे ओपीडी पर्ची काउंटर में खड़े रहे मरीज, कर्मी गायब

चाईबासा क्षेत्रीय अस्पताल में लापरवाही. बिना इलाज के लौटे चाईबासा : चाईबासा क्षेत्रीय अस्पताल के ओपीडी पर्ची काउंटर पर बुधवार को सवा घंटे तक मरीज खड़े रहे. मरीजों का आरोप है कि सुबह 11 बजे तक स्वास्थ्य कर्मी पर्ची काट रहे थे. इसके बाद काउंटर से स्वास्थ्य कर्मी कहीं चले गये. मरीज कतारबद्ध होकर खड़े […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2017 5:31 AM

चाईबासा क्षेत्रीय अस्पताल में लापरवाही. बिना इलाज के लौटे

चाईबासा : चाईबासा क्षेत्रीय अस्पताल के ओपीडी पर्ची काउंटर पर बुधवार को सवा घंटे तक मरीज खड़े रहे. मरीजों का आरोप है कि सुबह 11 बजे तक स्वास्थ्य कर्मी पर्ची काट रहे थे. इसके बाद काउंटर से स्वास्थ्य कर्मी कहीं चले गये. मरीज कतारबद्ध होकर खड़े रहे, जबकि बिना पर्ची मरीज जांच नहीं करवा पा रहे थे. इसके कारण 22 मरीज बिना इलाज कराये वापस लौट गये. कुछ मरीजों ने अपने से काउंटर से पर्ची निकल डॉक्टर के पास दिखवाया. 12.15 बजे (सवा घंटे) के बाद एक स्वास्थ्य कर्मी ने मोर्चा संभाला.
थककर बिना पर्ची डॉक्टर के पास चली गयी, नहीं हुआ इलाज : चाईबासा स्थित महुलसाई निवासी लक्ष्मी गोप अपनी व बच्ची का इलाज कराने आयी थी. वह 11 बजे पर्ची कटाने के लिए ओपीडी काउंटर के पास खड़ी रही. थककर बिना पर्ची के डॉक्टर के पास गयी. डॉक्टर ने बिना पर्ची का इलाज नहीं किया. वह नाराज होकर वापस लौट रही थी, तो उसे पर्ची दिया गया. वहीं आयता गांव निवासी मनोज कुमार पान, नोवामुंडी निवासी राजू गोप समेत अन्य मरीज अस्पताल आये थे. वे सभी लाइन पर खड़े रहे.

Next Article

Exit mobile version