स्टेशन व प्लेटफॉर्म पर बढ़े यात्री सुविधा: अशोक

चक्रधरपुर : झारखंड अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष अशोक षाड़ंगी ने गुरुवार को चक्रधरपुर स्टेशन निरीक्षण करने पहुंचे रेलवे बोर्ड यात्री सेवा सलाहकार समिति के चेयरमैन केएन शर्मा से मुलाकात की. उन्होंने चक्रधरपुर रेल मंडल में इएमयू व डीएमयू ट्रेनें व स्टेशनों में यात्री सुविधा बढ़ाने के लिए कई सुझाव दिये. श्री षाड़ंगी ने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2017 5:35 AM

चक्रधरपुर : झारखंड अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष अशोक षाड़ंगी ने गुरुवार को चक्रधरपुर स्टेशन निरीक्षण करने पहुंचे रेलवे बोर्ड यात्री सेवा सलाहकार समिति के चेयरमैन केएन शर्मा से मुलाकात की. उन्होंने चक्रधरपुर रेल मंडल में इएमयू व डीएमयू ट्रेनें व स्टेशनों में यात्री सुविधा बढ़ाने के लिए कई सुझाव दिये. श्री षाड़ंगी ने कहा कि रेल मंडल के अर्जित राजस्व के अनुपात में स्टेशन व प्लेटफॉर्म पर यात्री सुविधा भी बढ़नी चाहिए.

फूड प्लाजा पर एक लाख रुपये का जुर्माना
यात्री सेवा सलाहकार समिति की टीम ने राउरकेला फूड प्लाजा पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया. टीम को जांच के दौरान फूड प्लाजा में खाद्य सामग्रियों की दर सूची, स्वीप मशीन व सफाई व्यवस्था नहीं मिली. जबकि झारसुगड़ा के फूड स्टॉल व बुक स्टॉल पर 10-10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया. टीम के सदस्य सुभाष चौहान ने कहा कि रेलवे द्वारा बंद किये गये स्टॉल भी चालू है. रेलवे अधिकारी समय-समय पर स्टॉलों की जांच नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि गरीबों को भी भारतीय रेल की खानपान सेवा का लाभ मिलना चाहिए. दौरे के क्रम में सलाहकार टीम ने डीआरएम छत्रसाल सिंह से मिलकर यात्री सुविधा पर विचार विमर्श किया. मौके पर रेल मंडल के एडीआरएम अनूप हेम्ब्रम, सीनियर डीसीएम श्री भास्कर मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version