कुमारडुंगी थानांतर्गत पोखरिया नदी की पुलिया पर हुई दुर्घटना
Advertisement
पुलिया से टकरायी स्कूटी मामा की मौत, भांजा गंभीर
कुमारडुंगी थानांतर्गत पोखरिया नदी की पुलिया पर हुई दुर्घटना मृतक धनबाद स्थित भारत कोल लिमिटेड में काम करता था मझगांव : कुमारडुंगी थानांतर्गत बामेदीरी गांव में पोखरिया नदी की पुलिया के गार्डवाल से अनियंत्रित स्कूटी टकरा गयी. घटना में धनबाद के फुसबंगला मुंडापट्टी निवासी बासेन मुंडा (61)की मौत हो गयी. वहीं बामेदीरी निवासी कप्तान पिंगुवा […]
मृतक धनबाद स्थित भारत कोल लिमिटेड में काम करता था
मझगांव : कुमारडुंगी थानांतर्गत बामेदीरी गांव में पोखरिया नदी की पुलिया के गार्डवाल से अनियंत्रित स्कूटी टकरा गयी. घटना में धनबाद के फुसबंगला मुंडापट्टी निवासी बासेन मुंडा (61)की मौत हो गयी. वहीं बामेदीरी निवासी कप्तान पिंगुवा घायल हो गया. दोनों रिश्ते में मामा-भांजा है. जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह कप्तान पिंगुवा (24) अपने मामा बासेन मुंडा के साथ साप्ताहिक बाजार कुमारडुंगी चौक गये थे. शाम को बाजार कर दोनों स्कूटी से घर लौट रहे थे. उसी समय पोखरिया नदी की पुलिया पर बने गार्डवाल से स्कूटी से टकरा गयी. इससे पीछे बैठे बासेन मुंडा की घटनास्थल पर मौत हो गयी. वहीं चालक कप्तान पिंगुवा घायल हो गया.
धान कटाई की देखरेख करने बेटी -दामाद के पास आया था बासेन : जानकारी के अनुसार बासेन मुंडा धान कटाई की देखरेख करने शनिवार को धनबाद से अपने बेटी-दामाद के घर बामेदीरी आया था. वह धनबाद स्थित भारत कोल लि. कंपनी में काम करता थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement