अपनी भूमि पर शव दफनाने से मना करने पर विधवा को पीटा
चाईबासा : अपनी जमीन पर शव दफनाने का मना करने पर विधवा के साथ मारपीट की गयी. घटना में विधवा सुमी कुई सवैंया को गंभीर चोट आयी है. घटना मुफस्सिल थानांतर्गत केंयाबेड़ा गांव की है. विधवा गुरुवार की सुबह 11 बजे रोते हुए थाने पहुंची. विधवा ने बताया कि गांव के यादव सवैंया (68) का […]
चाईबासा : अपनी जमीन पर शव दफनाने का मना करने पर विधवा के साथ मारपीट की गयी. घटना में विधवा सुमी कुई सवैंया को गंभीर चोट आयी है. घटना मुफस्सिल थानांतर्गत केंयाबेड़ा गांव की है. विधवा गुरुवार की सुबह 11 बजे रोते हुए थाने पहुंची. विधवा ने बताया कि गांव के यादव सवैंया (68) का निधन हो गया. विधवा की जमीन पर शव दफनाने के लिए गड्ढा खोदा जा रहा था. उसने अपनी जमीन पर शव दफनाने से मना कर दिया. उसी समय मृतक का पोता यादव सवैंया से लाठी से हमला कर दिया.
इसके बाद जान मारने की नीयत से गर्दन दबाया. इससे वह बेहोश कर गिर गयी. कुछ देर बाद होश होने पर वह किसी तरह बस पकड़ कर थाने पहुंची. विधवा ने बताया कि पति का निधन होने के बाद उसका दो बेटा बाहर मजदूरी करने चल गये हैं. वह अपने दो छोटी बेटी के साथ रहकर जीवन-यापन कर रही है. उन्होंने बताया कि उसकी जमीन हड़पने के लिए उक्त लोगों ने उसकी जमीन पर शव दफना रहे हैं.
