राशन लदा वाहन 30 फीट गड्ढे में गिरा, चालक बचा
नोवामुंडी : चाईबासा से राशन लेकर जा रहा वाहन अनियंत्रित होकर मेन रोड स्टेट बैंक पुलिया पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इससे वाहन लुढ़ कर तीस फीट गड्ढे में पलट गया. इस दौरान चालक ने किसी तरह वाहन से कूद कर जान बचायी. इसमें उसे हल्की चोट आयी है. घटना शनिवार सुबह करीब पांच बजे की […]
नोवामुंडी : चाईबासा से राशन लेकर जा रहा वाहन अनियंत्रित होकर मेन रोड स्टेट बैंक पुलिया पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इससे वाहन लुढ़ कर तीस फीट गड्ढे में पलट गया. इस दौरान चालक ने किसी तरह वाहन से कूद कर जान बचायी. इसमें उसे हल्की चोट आयी है. घटना शनिवार सुबह करीब पांच बजे की है. बताया जा रहा है कि स्टेयरिंग फेल होने के कारण घटना घटी थी. चाईबासा से राशन-तेल लेकर वाहन गुवा जा रहा था.