मालिक के खिलाफ पिता ने थाना में गलत रिपोर्ट की: गंगा

चक्रधरपुर : दिल्ली निवासी दुर्गेश जगतरामका व उनकी पत्नी अनीता जगतरामका के खिलाफ पिता सोमा बोदरा ने चक्रधरपुर थाना में गलत रिपोर्ट किया है. उक्त बातें सोमा बोदरा की पुत्री गंगा बोदरा ने चक्रधरपुर थाना पहुंच कर थाना प्रभारी गोपानाथ तिवारी के समक्ष कही. मालूम हो कि 5 नवंबर को मेरमेरा गांव निवासी सोमा बोदरा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2017 2:43 AM

चक्रधरपुर : दिल्ली निवासी दुर्गेश जगतरामका व उनकी पत्नी अनीता जगतरामका के खिलाफ पिता सोमा बोदरा ने चक्रधरपुर थाना में गलत रिपोर्ट किया है.

उक्त बातें सोमा बोदरा की पुत्री गंगा बोदरा ने चक्रधरपुर थाना पहुंच कर थाना प्रभारी गोपानाथ तिवारी के समक्ष कही. मालूम हो कि 5 नवंबर को मेरमेरा गांव निवासी सोमा बोदरा ने दुर्गेश जगतरामका के ऊपर बेटी को जबरन दिल्ली ले जाने का मामला दर्ज कराया था. युवती गंगा बोदरा ने कहा कि वह पिछले 15 साल से दुर्गेश के आवास पर काम कर रही है. अप्रैल में वह चक्रधरपुर अपने मां बाप को देखने आयी थी.
पिता की तबीयत खराब रहने के कारण वह पिछले चार माह से चक्रधरपुर के मेरमेरा गांव में अशोक प्रधान के आवास पर काम कर रही है. गंगा ने कहा कि मालिक दुर्गेश व उनका परिवार काफी अच्छा है. कभी भी किसी प्रकार की प्रताड़ना नहीं की. मालूम रहे कि दुर्गेश जगतरामका 20 साल पहले अपनी चक्रधरपुर की सारी संपत्ति बेच कर दिल्ली में रहने लगे.

Next Article

Exit mobile version