profilePicture

डीपीएस ने कब्जामुक्त हुई श्मशान भूमि को प्रशासन को दान में दिया

स्कूल प्रबंधन ने मंगलवार को बैठक कर लिया निर्णयप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीEarthquake: क्यों कांप रही हमारी धरती, ऐसा क्या राज दफन है कई किलोमीटर नीचेपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2017 4:46 AM

स्कूल प्रबंधन ने मंगलवार को बैठक कर लिया निर्णय

चाईबासा : चाईबासा सदर प्रखंड के मतकमहातु में तांती, गोप और तमाड़िया जाति की संयुक्त कब्रिस्तान की कब्जा वाली 8.16 डिसमिल जमीन छोड़ने के साथ डीपीएस प्रबंधन अपनी जमीन (8.34 डिसमिल) प्रशासन को दान में देगा. उक्त जमीन पर जेपी ऑडिटोरियम भवन बना है. डीपीएस प्रबंधन ने मंगलवार को बैठक कर उक्त निर्णय लिया. इसकी जानकारी स्कूल के प्राचार्य दीपेंद्र प्रसाद साव ने दी. उन्होंने कहा कि आठ नवंबर को स्कूल प्रबंधन उपायुक्त से मिलकर दान संबंधी एफिडेविट सौंपेगा. स्कूल की जमीन प्रशासन के नाम ट्रांसफर जल्द कर लिया जायेगा.
मंगलवार की सुबह से तीनों समुदाय के लोग स्कूल के समक्ष जुटने लगे थे. प्रशासन ने छुट्टी के बाद अतिक्रमण हटाने का निर्णय लिया था.
मंगलवार को जेपी ऑडिटोरियम को तोड़कर हटाना था अवैध कब्जा
मचकमहातू में डीपीएस स्कूल के पीछे तांती, गोप और तमाड़िया जाति की कब्रिस्तान है. समाज के लोगों ने जिला प्रशासन से स्कूल पर उनकी कब्रिस्तान की जमीन पर कब्जा कर भवन बनाने की शिकायत की थी. जमीन मापी में 8.16 डिसमिल जमीन पर कब्जे की बात सामने आयी. मंगलवार को जमीन कब्जा मुक्त कराने के लिये जेपी ऑडिटोरियम को तोड़ना था, लेकिन जेबीसी के खराब होने के कारण गुरुवार तक के लिए टाल दिया गया. दोपहर दो बजे सीओ सरोजिनी एनी तिर्की पहुंच गयी थी.

Next Article

Exit mobile version