गुजरात की जनता परिवर्तन चाहती है : बोबोंगा
जैतगढ़ : देश में गुजरात को मॉडल राज्य के रूप में पेश करने वाले प्रधानमंत्री पूरी तरह फेल हो गया है. इस मॉडल को वहां की जनता ने नकार दिया है, तो पूरे भारत का क्या होगा. उक्त बातें पूर्व विधायक सह झामुमो के जिला सचिव मंगल सिंह बोबंगा ने कहीं. अमित शाह और मोदीजी […]
जैतगढ़ : देश में गुजरात को मॉडल राज्य के रूप में पेश करने वाले प्रधानमंत्री पूरी तरह फेल हो गया है. इस मॉडल को वहां की जनता ने नकार दिया है, तो पूरे भारत का क्या होगा. उक्त बातें पूर्व विधायक सह झामुमो के जिला सचिव मंगल सिंह बोबंगा ने कहीं. अमित शाह और मोदीजी दोनों गुजरात से हैं, ऐसे में यहां जमीन बचाने के लिए मशक्कत करना काफी दिलचस्प लग रहा है. गुजरात में भाजपा बाजी हार चुकी है. हिमाचल में कोसों दूर है. अब गुजरात व हिमाचल में भाजपा डर्टी गेम खेल रही है. सरकारी मिशनरी का दुरुपयोग हो रहा है.