मुद्दाविहीन झामुमो व कांग्रेस महज पूरा कर रही हैं काेरम

चाईबासा : मुद्दा विहीन कांग्रेस व झामुमो महज कोरम पूरा करने के लिए राजनीति कर रही है. उक्त बातें पश्चिम सिंहभूम भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश चंद्र नंदी ने कही. मंगलवार को चाईबासा सदर प्रखंड व हाटगम्हरिया प्रखंड के कार्यसमिति बैठक को संबोधन कर रहें थे. उन्होंने कहा कि आम जनता को यह दोनों पार्टियों सिर्फ बरगलाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2017 4:47 AM

चाईबासा : मुद्दा विहीन कांग्रेस व झामुमो महज कोरम पूरा करने के लिए राजनीति कर रही है. उक्त बातें पश्चिम सिंहभूम भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश चंद्र नंदी ने कही. मंगलवार को चाईबासा सदर प्रखंड व हाटगम्हरिया प्रखंड के कार्यसमिति बैठक को संबोधन कर रहें थे. उन्होंने कहा कि आम जनता को यह दोनों पार्टियों सिर्फ बरगलाने का काम कर रही हैं.

नंदी ने कहा कि नोटबंदी को एक साल होने जा रहा है. इसके कई लाभ देश व की जनता में दिखाई पड़ रही है, लेकिन झामुमो और कांग्रेस भाजपा पर कई तरह के आरोप लगाकर अपनी राजनीति रोटी सेंकना चाहती है. उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधन में कहा कि मिशन 2019 के तहत अभी संगठन को मजबूत करना है.

जहां भी संगठन कमजोर है उसको किस आधार पर हम लोग मजबूत करेंगे. इस अवसर पर सदर प्रखंड के अध्यक्ष सचिन पूर्ति ने कार्य समिति के अध्यक्षता की, जब की हाटगम्हरिया प्रखंड की कार्यसमिति की अध्यक्षता ब्रज मोहन चातेम्बा ने किया. प्रभारी के रूप में भाजपा नेता अनिल बिरौली भी मौजूद थे. इस अवसर पर भाजपा नेता चुम्बरू चातोम्बा, संजय अखाड़ा, ब्राजील सुंडी, नीरश देवगन, जितेंद्र बेहरा सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version