profilePicture

खेत में मवेशी चरने पर दो पक्षों में चले लाठी-डंडे, हवाई फायरिंग की

चक्रधरपुर : खेत में मवेशी चरने को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले. इसी क्रम में मामला बढ़ने पर दिनदहाड़े हवाई फायरिंग भी गयी, जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना शुक्रवार दिन के 12 बजे की है. घटना विधायक शशि भूषण सामड के आवास से महज 300 मीटर की दूरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2017 3:49 AM

चक्रधरपुर : खेत में मवेशी चरने को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले. इसी क्रम में मामला बढ़ने पर दिनदहाड़े हवाई फायरिंग भी गयी, जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना शुक्रवार दिन के 12 बजे की है. घटना विधायक शशि भूषण सामड के आवास से महज 300 मीटर की दूरी पर केनाल रोड पर घटी.

गोली चालन के बाद घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जुट गयी. विधायक शशिभूषण सामड भी अपने समर्थकों के साथ पहुंचे. स्थानीय पुलिस को सूचना दी गयी. जानकारी अनुसार मुड़ियादल गांव निवासी कुशनो दोंगो के खेत में केनाल रोड निवासी कमलेश यादव उर्फ भुटानी अपनी गाय चरा रहा था. इसे देख कुशनो गाय को डंडा से भगाने लगा. गाय को मारते देख मालिक कमलेश व उसका भाई संटू यादव कुशनो से गाय को नहीं मारने की बात कही. इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया.
इसी क्रम में लाठी-डंडे से मारपीट हुई. घटना की जानकारी केनाल रोड के पास मकान निर्माण कार्य में लगे कुशनो के भाई तुरी दोंगो को मिली. वह तुरंत वहां काम कर रहे मजदूरों को लेकर पहुंचा और कमलेश व संटू के साथ मारपीट करने लगा. इसमें कमलेश के सिर में गंभीर रूप चोट आयी. भाई को घायल देख संटू घर से पिस्तौल लेकर आया और भीड़ पर गोली चला कर फरार हो गया. हालांकि गोली चलने से किसी को नुकसान नहीं हुआ. इधर, सूचना पर थाना प्रभारी गोपीनाथ तिवारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. अनुमंडल अस्पताल में इलाज करा रहे कमलेश यादव, कुशनो दोंगो व घटना के प्रत्यक्षदर्शी पलेंद्र यादव को हिरासत में लेकर थाना ले आयी. वहीं फरार संटू यादव को पुलिस तलाश कर रही है.
विधायक आवास से महज 300 मीटर दूर की घटना
घटना विधायक शशिभूषण सामड के घर से महज 300 मीटर की दूरी पर घटी. घटना पर विधायक समर्थकों के साथ वहां पहुंचे और भवन निर्माण कार्य में लगे मजदूर व कुशनो दोंगों से घटना की जानकारी ली. विधायक ने घटना की जानकारी थाना प्रभारी को दी. थाना प्रभारी गोपीनाथ तिवारी ने कमलेश यादव के आवास जाकर पूछताछ की.
फसल क्षति राशि दे रहा था, कुशनो ने नहीं लिया : कमलेश
घायल पशु मालिक कमलेश यादव ने कहा कि फसल क्षति की राशि कुशनो को दे रहा था. उसने नहीं लिया. गाय को डंडा से पीट रहा था. पैसा लेने को बार-बार कहा, लेकिन वह गाय को डंडे से पीटता रहा. इस दौरान दोनों के बीच बकझक हुई. कुशनो ने अपने भाई तुरी दोंगो समेत अन्य लोगों को बुला लिया. सिर पर डंडा से प्रहार कर मुझे गंभीर रूप से घायल कर दिया. लहूलुहान हो गया. मेरे सिर में कुल दस टांके लगे. गोली मैंने नहीं चलायी.
गाय फसल को बर्बाद कर रही थी : कुशनो दोंगो
कुशनो दोंगो ने बताया कि कमलेश यादव की गाय उसके खेत में लगे धान की फसल को बर्बाद कर रही था. डंडा से गाय को कमलेश के घर तक पहुंचा रहा था. इस दौरान कमलेश यादव व उसका भाई संटू ने उसके साथ मारपीट की.

Next Article

Exit mobile version