एसपी से की बेटी के अपहरण की शिकायत

चाईबासा : मझगांव कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की नौवीं कक्षा की छात्रा (16 वर्षीया) का 9 अक्टूबर को उसी के गांव केसना थाना मझगांव निवासी ललित नायक (26) ने शादी की नीयत से अपहरण कर लिया है. लड़की के पिता ने इस संबंध में मझगांव थाना में लिखित शिकायत की है, लेकिन पुलिस ने इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2017 3:50 AM

चाईबासा : मझगांव कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की नौवीं कक्षा की छात्रा (16 वर्षीया) का 9 अक्टूबर को उसी के गांव केसना थाना मझगांव निवासी ललित नायक (26) ने शादी की नीयत से अपहरण कर लिया है. लड़की के पिता ने इस संबंध में मझगांव थाना में लिखित शिकायत की है, लेकिन पुलिस ने इस संबंध में अबतक कोई कार्रवाई नहीं की है. इससे निराश होकर लड़की के पिता ने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक को एक लिखित आवेदन सौंप कर इस संबंध में त्वरित कार्रवाई का आग्रह किया है.

लड़की के पिता जगन्नाथ नायक ने स्थानीय विधायक निरल पुरती, जिला झामुमो अध्यक्ष भुवनेश्वर महतो, जिला सचिव सोनाराम देवगम, जिप सदस्य सोमनाथ चातर आदि को भी प्रतिलिपि देकर उनसे भी मदद की गुहार लगायी है.

जिला सचिव सोनाराम देवगम ने भी पुलिस अधीक्षक से इस संबंध में अविलंब कड़ी कार्रवाई करने एवं मझगांव थाना प्रभारी को कड़ा निर्देश देने की मांग की है. एक नाबालिग लड़की के अपहरण का एक महीना बीत जाने के बाद भी अपहृता कहां है, किस हाल में है, इसकी कोई सूचना नहीं मिल पायी है.

Next Article

Exit mobile version