11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पल-पल दिखावै चमत्कार, तो चलो रे राणी सती दादी के दरबार…

राणी सती मंदिर में मंगसीर नवमी महोत्सव आयोजित महिलाओं व युवतियों ने किया मंगल पाठ चाईबासा : चाईबासा स्थित राणी सती मंदिर में मंगसीर नवमी महोत्सव मनाया जा रहा है. मगसीर बदी प्रतिपदा से नवमी तक चलने वाले महोत्सव में शनिवार को अष्टमी स्नान के साथ शृंगार किया गया. दोपहर 3 बजे ज्योत और 3 […]

राणी सती मंदिर में मंगसीर नवमी महोत्सव आयोजित

महिलाओं व युवतियों ने किया मंगल पाठ
चाईबासा : चाईबासा स्थित राणी सती मंदिर में मंगसीर नवमी महोत्सव मनाया जा रहा है. मगसीर बदी प्रतिपदा से नवमी तक चलने वाले महोत्सव में शनिवार को अष्टमी स्नान के साथ शृंगार किया गया. दोपहर 3 बजे ज्योत और 3 बजे से 7 बजे तक युवतियों व महिलाओं ने मंगल पाठ किया. संध्या साढ़े बजे आरती हुई. रात 8:30 बजे से 11:30 बजे तक तक पुरुलिया के गायकों ने भजन कार्यक्रम किया. गायकों ने पल-पल दिखावै चमत्कार, तो चलो रे राणी सती दादी के दरबार, चालो रे चालो चालो झुंझुनू धाम रे राणी सती दादी के दरबार… जैसे भजन गाकर श्रद्धालु को निहाल कर दिया. रात 11:30 बजे शयन आरती के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ. नवमी रविवार को प्रातः 5 बजे मंगल आरती की जायेगी. इसके बाद राणी सती के दर्शन, स्वस्तिक पूजन होगा.
सुबह साढ़े 10 बजे सवामनी भोग, साढ़े 11 बजे बजे नवमी महाज्योत का आयोजन होगा. अपराह्न 3 बजे ज्योत के साथ 7 बजे तक मंगल पाठ, छप्पन भोग एवं साढ़े सात बजे महा-आरती व प्रसाद वितरण किया जायेगा. रात्रि साढ़े 9 बजे बजे शयन आरती के साथ कार्यक्रम का समापन होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें