14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शौचालय में गड़बड़ी, नपेंगे मुखिया व बीसी

जिला स्तरीय टीम ने नोवामुंडी के पेटेता के तीन टोलों में की जांच डीसी को रिपोर्ट सौंपेगी जांच टीम, कार्रवाई की अनुशंसा चाईबासा : जिला स्तरीय टीम ने शनिवार को नोवामुंडी के पेटेता गांव के तीन टोला में शौचालय निर्माण की जांच की. करीब 15 से 20 शौचालय की जांच की गयी. जांच में पाया […]

जिला स्तरीय टीम ने नोवामुंडी के पेटेता के तीन टोलों में की जांच

डीसी को रिपोर्ट सौंपेगी जांच टीम, कार्रवाई की अनुशंसा
चाईबासा : जिला स्तरीय टीम ने शनिवार को नोवामुंडी के पेटेता गांव के तीन टोला में शौचालय निर्माण की जांच की. करीब 15 से 20 शौचालय की जांच की गयी. जांच में पाया गया कि कई शौचालयों में निर्धारित गहराई से कम गड्ढा खोदा गया है. कई शौचालय अपूर्ण थे, उन्हें गड्ढा कर छोड़ दिया गया था. जांच टीम रविवार को भी पेटेता जाकर शौचालयों की जांच करेगी. शौचालयों की जांच बाद उपायुक्त को इसकी रिपोर्ट सौंपी जायेगी. दोषियों पर कार्रवाई की अनुशंसा की जायेगी.
मालूम हो कि प्रभात खबर ने 11 जुलाई के अंक में कहीं पाइप की जगह बिछा दी गयी ईंट तो कहीं सेफ्टी टैंक नहीं, शीर्षक से इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था. खबर पर संज्ञान लेते हुए जांच टीम ने स्थल पर पहुंचकर शौचालयों की जांच की. टीम में पीएचडी अभियंता प्रभु दयाल मंडल, जिला समन्वयक नीरज सिन्हा, प्रीतम मोहंती व हाटगम्हरिया के बीसी उपस्थित थे.
मुखिया व बीसी पर होगी प्राथमिकी : अपूर्ण व कम गहराई वाले शौचालयों की राशि की निकासी की जांच करेगी. राशि की निकासी अगर हुई होगी तो, संबंधित पंचायत के मुखिया और नोवामुंडी प्रखंड समन्यवक (बीसी) पर केस होगा,बीसी को बरखास्त किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें