संदिग्ध स्थिति में किचेन में मिला ट्रेन चालक का शव

डांगुवापोसी. दपूरे डांगुवापोसी के इलेक्ट्रिक रेल ड्राइवर के पद पर कार्यरत रेलकर्मी बी बेहरा अपने क्वार्टर (बी/52/बी) में संदिग्ध हालत में मृत मिले. सोमवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जायेगा. आशंका जतायी जा रही है कि हार्ट अटैक आने से उनकी मौत हुइ है. जबकि शव के बगल में जमीन पर लाल रंग की तरल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2017 8:28 AM
डांगुवापोसी. दपूरे डांगुवापोसी के इलेक्ट्रिक रेल ड्राइवर के पद पर कार्यरत रेलकर्मी बी बेहरा अपने क्वार्टर (बी/52/बी) में संदिग्ध हालत में मृत मिले. सोमवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जायेगा. आशंका जतायी जा रही है कि हार्ट अटैक आने से उनकी मौत हुइ है. जबकि शव के बगल में जमीन पर लाल रंग की तरल पदार्थ (सिरफ) बिखरा हुआ था.
सूत्रों के मुताबिक ट्रेन चालक बी बेहरा का परिवार (पत्नी व बेटी) मंगलवार को गांव ओड़िशा के बारीपदा गये थे. क्वार्टर में रेलकर्मी अकेले थे. गांव से पत्नी द्वारा बार-बार फोन करने और जवाब नहीं मिलने पर उन्होंने पड़ोसी को फोन किया. पड़ोसी ने अन्य रेल कर्मचारियों के साथ रविवार सुबह 11 बजे किचन की खिड़की से देखा, तो बेहरा फर्श पर गिरा हुए थे. इसके बाद दरवाजा तोड़कर अंदर रसोई में देखा, तो बेहरा को संदिग्ध हालत में मृत पाया.
इसके बाद घटना की जानकारी मृतक की पत्नी को दे दी गयी. देर शाम परिवार वाले डांगुवापोसी पहुंच गये थे. इधर, इसकी जानकारी राजकीय रेल थाना में दी गयी. जीआरपी स्टाफ घटनास्थल पहुंचे और आवश्यक जांच की. रेल कर्मचारी बी बेहरा के आकस्मिक निधन पर एसइआरएमसी के सचिव सुभाष मजुंमदार ने शोक जताया. साथ ही मृतक के परिजनों को रेलवे से हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया.

Next Article

Exit mobile version