बंडामुंडा. रेलकर्मी के घर से 90 हजार के जेवर लूटे
चार लोगों ने चाकू की नोक पर घटना को दिया अंजामप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीEarthquake: क्यों कांप रही हमारी धरती, ऐसा क्या राज दफन है कई किलोमीटर नीचेपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल […]
चार लोगों ने चाकू की नोक पर घटना को दिया अंजाम
6 मोबाइल व 12 हजार रुपये नकदी भी ले गये
बंडामुंडा थाने में मामला दर्ज
मनोहरपुर : चक्रधरपुर रेलमंडल अंतर्गत बंडामुंडा के डीजल कॉलोनी स्थित एल/75/2 निवासी रेलकर्मी बबीता सिंह (40) के घर रविवार की देर रात दो बजे चार लोगों ने घर की खिड़की तोड़ कर घर में घुस गये. घर में घुसते ही लूटपाट शुरू कर दी. घटना के पश्चात पीड़िता ने बंडामुंडा थाने में मामला दर्ज कराया है. सूचना के अनुसार, रविवार की रात बबीता सिंह अपनी दोनों बेटियों के साथ सोई हुई थी. इसी दौरान चार लोगों ने घर के पीछे की खिड़की को तोड़ घर में घुस गये.
इसके बाद चारों में से एक युवक ने बबीता के गले पर चाकू रख दिया. चिल्लाने पर जान से मारने की धमकी भी दी. इसके बाद लुटेरे बबीता के घर से 6 मोबाइल, 30 ग्राम सोने के गहने व 12 हजार रुपये नकद लेकर फरार हो गये. घटना की सूचना पाकर बंडामुंडा पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की तफ्तीश में जुट गयी है.