एनएच पर मानव शृंखला बना बच्चों ने दिया एकता का संदेश
स्थापना दिवस आज. सीकेपी ब्लॉक में लगा रक्तदान शिविर चक्रधरपुर : झारखंड स्थापना दिवस के मौके पर चक्रधरपुर पवन चौक से आसनतलिया तक मानव शृंखला बनायी गयी. एनएच-75 के दोनों छोर पर करीब डेढ़ किमी तक मानव श्रृंखला बनायी गयी. एसडीअो प्रदीप प्रसाद के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष अशोक […]
स्थापना दिवस आज. सीकेपी ब्लॉक में लगा रक्तदान शिविर
चक्रधरपुर : झारखंड स्थापना दिवस के मौके पर चक्रधरपुर पवन चौक से आसनतलिया तक मानव शृंखला बनायी गयी. एनएच-75 के दोनों छोर पर करीब डेढ़ किमी तक मानव श्रृंखला बनायी गयी. एसडीअो प्रदीप प्रसाद के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष अशोक षाड़ंगी, नप अध्यक्ष केडी साह, कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार, बीडीअो आरएन सिंह, सीओ अमर जॉन आइंद, समाजसेवी प्रवीर प्रमाणिक, आरइओ के एइ श्रवण कुमार शर्मा, समाजसेवी विनोद भगेरिया,
एमपीएस के निदेशक बलराज हिंदुवार, कृष्ण मोहन प्रसाद, थाना प्रभारी गोपीनाथ तिवारी, भाजपा पिछड़ी मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष खिरोद प्रधान, भाजपा जिला उपाध्यक्ष शेष नारायण लाल, भाजपा नगर अध्यक्ष दीपक सिंह, परविंदर चौहान, अश्विनी प्रमाणिक, अशोक दास, वार्ड पार्षद लीला प्रसाद समेत दर्जनों स्कूलों के विद्यार्थी-शिक्षक व शहरवासी शामिल हुए. एसडीअो श्री प्रसाद ने कहा कि मानव श्रृंखला बना कर एकजुटता का संदेश दिया है.
शिविर में 22 यूनिट रक्त संग्रह : प्रखंड कार्यालय सभागार में आयोजित रक्तदान में 22 यूनिट रक्त संग्रह हुआ. शिविर का उद्घाटन नगर पर्षद के अध्यक्ष केडी साह, एसडीओ प्रदीप प्रसाद, अनुमंडल कार्यपालक दंडाधिकारी सुरेश कुमार सिंहा, आरइओ के एसडीओ श्रवण कुमार शर्मा, बीडीओ आरएन सिंह, अनुमंडल चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आरएन सोरेन, जेएलएन कॉलेज के प्राचार्य प्रो नागेश्वर प्रधान ने संयुक्त रूप से किया.