13 लोग मलेरिया से पीड़ित, दो में खून की कमी

जगन्नाथपुर के माटासाई जाकर स्वास्थ्य टीम ने की मरीजों की जांच अलग-अलग बीमारियों से गांव के कुल 108 लोग हैं बीमार सभी बीमारों के ठीक हो जाने तक हेल्थ कैंप लगाने का आदेश चाईबासा : जगन्नाथपुर प्रखंड के तोडांगहातु पंचायत में सात दिन में तीन बच्चे की मौत के बाद मंगलवार को जिला स्तरीय स्वास्थ्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2017 4:01 AM

जगन्नाथपुर के माटासाई जाकर स्वास्थ्य टीम ने की मरीजों की जांच

अलग-अलग बीमारियों से गांव के कुल 108 लोग हैं बीमार
सभी बीमारों के ठीक हो जाने तक हेल्थ कैंप लगाने का आदेश
चाईबासा : जगन्नाथपुर प्रखंड के तोडांगहातु पंचायत में सात दिन में तीन बच्चे की मौत के बाद मंगलवार को जिला स्तरीय स्वास्थ्य जांच टीम ने गांव में कैंप किया. 108 लोगों में अलग-अलग बीमारियां पायी गयीं. 57 लोगों में बुखार, 13 मरीजों में मलेरिया के लक्ष्ण मिले. 46 लोगों में मौसमी बीमारी व कफ पाया गया. खून की कमी से एनिमिया के दो मरीजों को जांच के बाद चाईबासा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. सभी मरीजों के ठीक होने तक गांव में हेल्थ कैंप लगा इलाज करने का चिकित्सा पदाधिकारियों व अफसरों ने निर्देश दिया है.
जांच टीम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खूंटपानी के चिकित्सा प्रभारी डॉ दिलीप कुमार, जगन्नाथपुर के डॉ पंकज महतो, जिला इपिडेमियोलॉजिस्ट अजमत अजीम, मलेरिया एसआइ महादेव राम, मो अहसान फारूक, एएनएम उपमा कुमारी, जयंत कुमार महतो, मुन्नु मुर्मू, सुनील सोरेन, अमित कुमार हेंब्रम, विजय लकड़ा शामिल थे.
मृतकों ने नहीं कराया था इलाज
जिला स्तरीय टीम ने पाया कि बीमारी से मृत बागू लागुरी, जानकी लागुरी तथा सोमा बादुरी का कहीं इलाज नहीं हुआ था. तीनों के परिजन बोंगा पूजा कर बीमारी ठीक करवा रहे थे. बोंगा पूजा के दौरान बीमार को दवा भी नहीं दी जाती. गांव में पीने के लिए सिर्फ कुआं ही जलस्त्रोत है. गांव के बच्चे अधिकांश समय नंगे ही रहते हैं. सभी को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी गयी. बचाव के उपाय बताये गये.

Next Article

Exit mobile version